माधुरी से लेकर ऐश्वर्य राय को डांस सिखाने वाली सरोज खान की Unseen फोटोज़ हुई वायरल, आप भी देखें

बॉलीवुड इंडस्ट्री आज गम में डूबी है. बेहतरीन डांसर व कोरियोग्राफर सरोज खान अब हमारे बीच नही रही. बीती रात कार्डियक अरेस्ट यानि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया जिसके बाद बॉलीवुड स्टार्स और उनके फैन्स सदमे में हैं. नेशनल अवार्ड्स का खिताब हासिल कर चुकी सरोज खान ने केवल 3 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. 50 दशक की मशहूर डांसर बन कर उभरी सरोज खान की पहली फ़िल्म ‘नज़राना’ थी. इस फ़िल्म में उन्होंने श्यामा नाम की बच्ची का रोल प्ले किया था. बैकग्राउंड डांसर बन कर कोरियोग्राफी तक का सफ़र तय करने वाली सरोज खान ने माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय, काजोल, श्रीदेवी और सलमान सहित कईं बड़े स्टार्स को डांस मूव्स सिखाए. इस खास पोस्ट में हम आपको सरोज खान की कुछ अनदेखी फोटोज़ दिख रहे हैं, जो कि इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं.

सबके दिलों को जीतने वाली सरोज खान ना केवल क्लासिकल डांस बल्कि वेस्टर्न फॉर्म में भी माहिर थीं. उन्होंने 10 साल की उम्र के दौरान फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ के गीत ‘आईये मेहरबां’ में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर डांस किया था.

ब्यूटी क्वीन माधुरी दीक्षित के साथ सरोज खान का हमेशा से एक ख़ास रिश्ता रहा है. इन दोनों की जोड़ी ने जब भी एकसाथ काम किया, तब तब बॉलीवुड में धूम मचा दी. दोनों ने फिल्म जगत को कईं हिट गीत का कॉम्बिनेशन दिया. सरोज और माधुरी का गीत ‘एक दो तीन’, ‘धक् धक् करने लगा’, ‘तबाह हो गए’ आदि गीत सबसे सुपरहिट गीत बन चुके हैं. माधुरी दीक्षित ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह सरोज खान को अपनी गुरु मानती हैं.

माधुरी दीक्षित के इलावा दिवंगत श्रीदेवी भी सरोज खान के साथ कईं फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इन दोनों की जोड़ी ने एक साथ मिल कर ‘मिस्टर इंडिया’, ‘नगीना’ समेत अन्य कईं फिल्मों में काम किया.

सरोज खान ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान के साथ भी काम किया है. बाज़ीगर फिल्म का गीत ‘ये काली काली आँखें’ सरोज खान का कोरियोग्राफ किया गया गीत है. एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख़ खान ने मीडिया को बताया था कि डांस सीखने के दौरान सरोज खान ने उन्हें एक बार थप्पड़ भी मार दिया था. बता दें कि फ़िल्मी करियर की शुरुआत में शाहरुख़ खान को तीन शिफ्टों में काम करने को दिया जाता था. ऐसे में एक बार जब शाहरुख़ खान थक गए और डांस करने में चूक कर गए तो सरोज खान ने उन्हें प्यार से थप्पड़ लगा दिया था.

सुपरहिट फिल्म ‘ताल’ के गीत भी सरोज खान ने कोरियोग्राफ किए थे. इस तस्वीर में सरोज खान ऐश्वर्या राय को डांस सिखाती नजर आ रही हैं. फिल्म के बाद ऐश्वर्या राय का करियर की भी आसमान की बुलंदियों तक पहुँच गया था. आज भले ही सरोज खान हमारे बीच नहीं रही लेकिन उनकी यादें उनके फैन्स के साथ हमेशा जिंदा रहेंगी.