इन तस्‍वीरों को पहली बार में देखकर हर किसी का घुम जाएगा दिमाग

हममें से लगभग सभी लोगों ने अभी तक सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्‍वीरें देखी होंगी जो सामने से दिखती तो कुछ और हैं लेकिन असल में वो होती कुछ और ही हैं। जी हां ये तस्‍वीरें आपको सोचने पर मजबूर भी कर देती है इन तस्‍वीरों को देखने के बाद आपका सिर घूम जाता है पर ये फोटो अजीबों गरीब होने के साथ साथ मजेदार भी होती है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही तस्‍वीरें दिखाने जा रहे हैं जो वाकई में एडिटेड है लेकिन ऐसे फोटो में देखने में बिल्‍कुल असली लगती है और आप को सोचने पर मजबूर कर देगी।

इस दुनिया में आपने कई बार ऐसी चीजें देखी होंगी जिसे देखने समय कुछ और ही प्रतीत होता है लेकिन जब उसे गौर से देखा जाए तो उसकी सच्‍चाई कुछ और ही होती है। इसे कुछ लोग भ्रम का नाम देते हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि ये आंखों का खेल है लेकिन असलियत में ये सामने वाले की खासियत होती है कि वो किसी चीज को कैसे पेश करता हे। आज भी इस लेख के जरिए हम आपको कुछ ऐसा ही दिखाने जा रहे है।

1.  पहली तस्‍वीर में आप देख सकते है कि ये एक ऐसे इंसान को प्रदर्शित करता है कि एक व्‍यक्ति रोड पर स्विमिंग कर रहा है लेकिन ऐसा असल जिंदगी में नहीं हो सकता है क्‍योंकि ऐसा अगर संभव होता तो सब के सब एक अच्छे तैराक बन गए होते और सब ओलंपिक्स में गोल्ड लेकर आते पर इस के बाद भी ये फोटो असली के बहुत पास है।

2. अब ये दूसरी तस्‍वीर ही देख लिजिए सबसे पहले तो आपको ये बता दें की ये फोटो फेक नहीं है बल्कि एक असली फोटो है इस फोटो में इस गोताखौर मछलियों के साथ फोटो लेने के लिए घंटो तक उनका पानी में इंतजार किया और सही समय पर उसे एक परफेक्ट शार्ट मिला।

3. इस तिसरी तस्‍वीर में आप देखेंगे कि एक व्‍यक्ति रोड को एकदम से चादर की तरह खींच रहा है लेकिन आपको बता दें कि ये एडिटिंग है पर ये एडिटिंग इनती साफ तरीके से की है कि इसे देख एक बार में तो यही लगता है कि ये असली है इस फोटो पर विशवास करना बेहद ही मुश्किल है और ये नामुमकिन जैसा लगता है।

4. अब ये चौथी तस्‍वीर जो है एकदम असली है जी हां इसमें किसी तरह की एडिटिंग का प्रयोग नहीं किया गया है ये बस टाइमिंग का खेल है इस फोटो में आदमी पानी पर पैर रखा है पर उस के पैर से पानी हट रहा है और उस के पैर की जगह सुखी हुआ है।

5. इसे देखकर आप ये तो समझ ही गए होंगे कि ये एक पेंटिंग है लेकिन बता दें कि ये एक आम पेंटिंग तरह दिख रही पेंटिंग को जब आप ध्‍यान से देखेंगे तो इसमें एक बूढ़े आदमी का चेहरा दिखाई देता है और इस फोटो में इसकी आँखे दो घर बानी है और नाक पेड़ का ताना बानी है।

6. अब इस तस्‍वीर को देखें और बताएं की आपको क्‍या दिख रहा है कई बार लोग ऐसी एडिटिंग करते हैं कि देखकर हर कोई चौंक जाता है।आप कह सकते हैं कि इस तस्‍वीर की एडिटिंग सुपर से ऊपर है।