अप्रैल में अंतिम सप्ताह में शक्तिपीठ के भैरव देंगे बड़ी खुशखबरी, इन 4 राशि के जातकों का होगा भाग्योदय, जल्द बनेंगे मालामाल

काल भैरव जिनका नाम सुनते ही एक अजीब से भय का आभास होता है  लेकिन जब ये प्रसन्न होते है तब मनुष्यों के सभी बिगड़े कामों को बना देते है |विष्णु के अंश भगवान शिव के पांचवें स्वरूप शिव के सेनाध्यक्ष श्री भैरवनाथ को महाकाल तथा काल भैरव  के नाम से भी जाना जाता है। मान्यताओं के अनुसार भैरव जी की  उपासना  करने मात्र से ही  दैहिक, दैविक, मानसिक परेशानियों से  व्यक्ति को मुक्ति मिलती है। भोलेनाथ  के वरदान के कारण  भोले भंडारी शिव भोलेनाथ की पूजा से पूर्व काल भैरव की पूजा होती है।

 

धर्म ग्रंथों के अनुसार भैरव जी को सभी देवताओं में से  उग्र देवता भी  माना जाता है लेकिन जितना जल्दी ये क्रोधित होते हैं उतना ही  शीघ्र ये आपने भक्तों पर प्रसन्न  भी हो जाते हैं। श्री काल भैरव अत्यंत कृपालु एवं भक्त वत्सल हैं। जो अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने के लिए तुरंत पहुंच जाते हैं। ये दुखों एवं शत्रुओं का नाश करने में समर्थ हैं। इनके दरबार में की गई प्रार्थना व्यर्थ नहीं जाती। शिव स्वरूप होने के कारण शिव की ही तरह शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। भक्त को प्रसन्न हो मनचाहा वरदान दे देते हैं। भगवान शिव की सेना में 11 रुद्र, 11 रुद्रिणियां, चौंसठ योगिनियां, अनगिनत मातृकाएं तथा 108 भैरव हैं।

शास्त्रों  के अनुसार जिन लोगो के जीवन में शनि, राहु  केतु आदि क्रूर ग्रहों के कारण परेशानी  चल रही हैं उन लोगों को भैरव बाबा की पूजा जरुर करनी चाहिए,ऐसा करने से नाइके सभी कष्ट दूर होंगे |अभी फिलहाल एक ऐसा सुनहरा मौका सामने  आया है जिसमें 4 राशि को बड़ी सफलता मिलने वाली हैं. यानि की  इन 4 राशियों   के लिए  भैरव बाबा खुद खुशखबरी लेकर इनके घर में आने वाले हैं|तो चलिए जानते हैं कौन सी है वो किस्मत वाली राशियाँ जिनके ऊपर बाबा भैरव की कृपा बरसने वाली है |

 मेष राशि- 

मेष राशि के जातकों  को इस मौके से  काफी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं | जैसा की मह सभी जानते हैं की अप्रैल का महीना भी अब खत्म होने वाला है और मई की शुरुआत होते ही  इन राशि के जातकों  पर भैरव देव बहुत ही प्रसन्न होने वाले हैं इनकी कृपा से इस राशि के लोगों के  पुराने रुके हुए सभी काम बन जाएगें.  गुस्सा को थोड़ा कम करें. कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले बड़ो का सुझाव जरुर लें.  शक्तिपीठ के भैरव आपके घर की सभी परेशानियों को लेकर चले जाएंगे. घर की आर्थिक स्थिति मजबूत  रहेगी.

2.कर्क राशि-

इस सूची में दूसरा नाम है  कर्क  राशि का  इस राशि के जातकों  अपने जीवन में एक सक्सेस व्यक्ति बनने के लिए आपको पहले परियोजनाएं बनानी होगी, इससे आप जीवन में बहुत आगे जा सकते है आपको आने वाले दिनों में बड़ा फायदा मिलेगा |अपने जीवन में खुशियाँ प्राप्त करने के लिए  नहा धोकर  शक्तिपीठ के भैरव को याद करें इससे आपके जीवन  सभी समस्याएं दूर हो जाएगी. सफलता आपके कदमों को चूमेगी. भैरव  की कृपा से घर में किसी भी बात की कमी नहीं रहेगी.आने वाला महिना मई आपके लिए खुशियां ही खुशिय़ां लेकर आएगा|

3.कन्या राशि-

कन्या राशि के जातकों के लिए  बड़ी सफलता मिलने वाली है | मई के महीने में  इस  राशि के जातकों को महादेव  उअर भैरव बाबा की विशेष कृपा प्राप्त होगी जिससे आपके सारे रुके हुए और बिगड़े काम पूर्ण हो जाएंगे|इस  राशि के जातकों को सरकार की ओर से धन आगमन के योग बन रहे हैं.विद्यार्थियों के लिए मई का महीना बहुत ही भाग्यशाली होगा. गरीब लोगों की मदद करें घर में सभी परेशानियां दूर हो जाएगी.  शक्तिपीठ के भैरव की कृपा आप पर बनी रहेगी|किसी भी तरह के  माता लक्ष्मी और काल भैरव को याद करें. दोनों ही आप पर अपार कृपा बरसाने वाले हैं.

4.कुंभ राशि-

शक्तिपीठ के भैरव मई में आपको बहुत खुश करने वाले है. इनको रोज सुबह सुबह याद करें.इस राशि के जातक को थोड़ी कोशिश करने से आपको बड़ा फायदा मिल सकता है  |सबसे महत्वपूर्ण  है इस राशि के जातकों को अपने क्रोध को काबू में रखें. सुख साधनों में बढ़ोतरी होगी और आपके जीवन में कोई भी परेशानियां नहीं आएगी |अचानक आप के जीवन में सब कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा.