शाहरुख खान अरबों-खरबों की प्रॉपर्टी के हैं मालिक, वकील बोले- आर्यन खान खरीद सकते हैं खुद अपना शिप

बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा मुकाम पाया है। शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। शाहरुख खान ने अपने बेहतरीन अभिनय के बलबूते लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों को जीत लिया है। फैंस उन्हें किंग खान, बादशाह आदि नामों से बुलाते हैं। शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और दर्शकों का उनका अभिनय बेहद पसंद आता है।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान इन दिनों क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की हिरासत में है। ऐसे में आर्यन खान को जमानत दिलाने के लिए कोर्ट में उनके वकील सतीश मानशिंदे ने तरह-तरह के तर्क दिए लेकिन इसके बावजूद भी उनकी रिमांड बढ़ा दे गई है। अपने बेटे का केस लड़ने के लिए शाहरुख खान ने सबसे बड़े वकील को किया है। इन दिनों शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में शामिल होने की वजह से मुसीबत में फंस चुके हैं।

आपको बता दें कि वकील सतीश मानशिंदे ने सभी आरोपों को खारिज किया था और उन्होंने कहा था कि आर्यन चाहे तो पूरी शिप खरीद सकते हैं। सतीश मानशिंदे का यह बयान इंटरनेट मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसी स्थिति में हर कोई शाहरुख खान की कमाई और उनकी धन दौलत के बारे में जानना चाहता है। तो फिर आपको बता दें कि शाहरुख खान सिर्फ नाम के ही किंग खान नहीं हैं बल्कि उनके पास बेशुमार दौलत है।

शाहरुख खान ने अपनी मेहनत और बेहतरीन अभिनय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छा खासा मुकाम प्राप्त किया है। शाहरुख खान का घर दुनिया के सबसे शानदार घरों में शुमार है। किंग खान के घर “मन्नत’ की चर्चा अक्सर होती रहती है। उनके इस शानदार घर की तारीफ हर कोई करता है। अगर हम शाहरुख खान की संपत्ति के बारे में बात करें तो उनकी दुनिया भर के कई देशों में प्रॉपर्टी फैली हुई है। शाहरुख खान की गिनती दुनिया के रईसों में की जाती है। इतना ही नहीं बल्कि गाड़ियों का भी शाहरुख खान के पास बेशकीमती कलेक्शन मौजूद है। इन्हीं सब के आधार पर आर्यन खान के वकील ने कहा था कि उन्हें क्रूज में ड्रग्स बेचने की जरूरत नहीं, वह तो खुद अपना शिप खरीद सकते हैं।

आपको बता दें कि फोर्ब्स मैग्जीन ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को दुनियाभर के अमीर सितारों की लिस्ट में कई बार जगह दी है। खबरों की मानें तो शाहरुख खान की कुल संपत्ति 600 मिलियन डॉलर बताई जाती है। शाहरुख खान अपने जिस आलीशान बंगले “मन्नत” में रहते हैं, वह दुनिया के टॉप 10 बंगले में शुमार है। यह पूरी तरह से सफेद मार्बल से बना हुआ है। इस बंगले की कीमत करीब 200 करोड़ रुपए बताई जाती है। खबरों के अनुसार, 6 मंजिला शाहरुख खान का बंगला “मन्नत” करीब 26000 वर्ग फीट में बना हुआ है। अभिनेता ने साल 1995 में करीब 13 करोड़ रूपए में इसे खरीदा था। उस समय के दौरान इस बंगले के मालिक पारसी गुजराती कीकू गांधी नाम के व्यक्ति थे।

अगर आप शाहरुख खान के घर के बिजली का बिल कितना आता है, इसके बारे में जानेंगे तो आपको भी झटका लग जाएगा। जी हाँ, शाहरुख खान प्रति महीना 43 लाख रूपए अपने घर के बिजली का बिल भरते हैं। इनके घर का बिजली का बिल इतना अधिक है कि इतनी कीमत में एक फ्लैट आराम से खरीदा जा सकता है। शाहरुख खान के पास सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुबई में भी लग्जरी बंगला है। Palm Jumeirah नाम के इस विला की कीमत लगभग 24 करोड़ रूपए बताई जाती है। शाहरुख खान का लंदन के पार्क लेन में भी एक घर है, जिसकी कीमत 172 करोड़ रुपए बताई जाती है। इसके साथ ही और भी कई देशों में एक से बढ़कर एक शानदार बंगले के शाहरुख खान मालिक हैं।

आपको बता दें कि शाहरुख खान आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर हैं। शाहरुख खान ने इस टीम को साल 2007 में खरीदा था। इसमें उन्होंने जूही चावला के पति जय मेहता के साथ मिलकर इन्वेस्ट किया था। उनके पास फ्रेंचाइजी का 55 फ़ीसदी स्टेक है, जिसकी कीमत 575 करोड़ रूपए से ज्यादा बताई जाती है। इसके अलावा शाहरुख खान को महंगी महंगी घड़ियों का भी बहुत शौक है। वह टैग हुवर ग्रैंड कैरेरा कैलिबर 17 आरएस क्रोनोग्राफ वॉच पहनते हैं। भारत में इस घड़ी की कीमत करीब 2.5 लाख रूपए है।

अभिनेता शाहरुख खान के पास हार्ले डेविडसन डायना स्ट्रीट बॉब है जोकि टियर रग्ड क्रूजर बाइक है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जाती है। शाहरुख खान के पास कई वैनिटी वैन हैं और सबसे महंगी 3.8 करोड़ रुपए की है। शाहरुख खान महंगे घर, महंगी घड़ी, महंगे कपड़े के मालिक तो हैं ही इसके अलावा वह कई लग्जरी गाड़ियों के भी मालिक हैं। शाहरुख खान के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी कार है, जिसमें वह चलते हैं। इसकी कीमत 4 करोड़ रुपए हैं। उन्होंने अपनी सुविधा के अनुसार इसे मोडीफाई करवा रखा है।

इन सबके अलावा शाहरुख खान के पास ऑडी A6 (56 लाख रुपये), रोल्स रॉयस (4.1 करोड़ रुपये), बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज़ (1.3 करोड़ रुपये), बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज़ (2 करोड़ रुपये) और बीएमडब्ल्यू आई 8 (2.6 करोड़ रुपये) भी है। उनके पास 14 करोड रुपए की कीमत की एक स्पोर्ट्स कार बुगाटी वेरॉन भी है और 2.8 करोड़ रुपए की कीमत की मर्सिडीज बेंज S600 गार्ड भी है। गाड़ियों के बेशकीमती खजाने के साथ-साथ शाहरुख खान के पास एक प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है।

अभिनेता शाहरुख खान फिल्मों के माध्यम से करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं। इसके अलावा वह विज्ञापनों के माध्यम से भी करोड़ों रुपए कमा लेते हैं। कई बड़े ब्रांड को एंडोर्स करते हैं। शाहरुख खान का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है, जहां प्रोडक्शन और वीएफएक्स का काम होता है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के सालाना टर्न ओवर की बात की जाए तो 500 करोड़ रूपए से अधिक है।