आज 15 मई शनिश्चरी अमावस्या के दिन किसी मंदिर में करें झाड़ू का ये उपाय, चमक जाएगी आपकी किस्मत ,हो जाएंगे मालामाल

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार जिस दिन चन्द्रमा पूरी तरह से दिखाई नहीं देता है उस दिन को अमावस्या कहा जाता है। इस रात को चन्द्रमा दिखाई नहीं देता, इसे बिना चन्द्रमा का दिन भी कहा जाता है। हिन्दू मान्यताओं में यह दिन बहुत महत्व रखता है तथा इस दिन कुछ लोग अपने पूर्वजों की पूजा करते हैं तथा प्रसाद चढ़ाते हैं। अमावस्या शुभ व अशुभ भी हो सकती है।अमावस्या से प्रारंभ होने वाले पक्ष को शुक्ल पक्ष कहा जाता है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार मौनी अमावस्या को बहुत ही शुभ माना जाता है |

 

शनिश्चरी अमावस्‍या, सूर्यदेव और देवी छाया के पुत्र भगवान शनि के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस उत्सव को शनि जयंती भी कहा जाता है। श्री शनि, शनि ग्रह को नियंत्रित करते हैं, और इनकी मुख्यतया शनिवार के दिन पूजा व अर्चना की जाती है। श्री शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है। श्री हनुमान जी ने रावण की कैद से शनिदेव को मुक्त कराया था, इसलिए शनिदेव के कथनानुसार, जो भी भक्त श्री हनुमंत लाल की पूजा करते हैं, वे भक्त शनि देव के अति प्रिय और कृपा पात्र होते हैं। अतः शनिदेव के साथ-साथ हनुमान जी की पूजा का भी विधान माना गया है।

शनि अमावस्या इस बार ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या को पड़ रही है। इस बार शनी अमावस्या पर शनि जयंती का अत्यंत शुभ संयोग बन है। शनि अमावस्या इस बार ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या यानि 15 मई 2018 (मंगलवार) को है।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कुंडली में शनि की साढ़ेसाती के दशा आती है तो व्‍यक्‍ति अपने जीवन के कठिनतम समय को भोगता है। साढ़ेसाती की दशा व्यक्ति को सबसे अधिक परेशान करता है। माना जाता है कि इस दिन शनिदेव की पूजा करने से सारे शनि के कोप का भाजन बनने से बचा जा सकता है यदि पहले से ही कोई शनि के प्रकोप को झेल रहा है तो उसके लिये भी यह दिन बहुत ही कल्याणकारी हो सकता है।

शनि अमावस्या के दिन किये जाने वाले कुछ विशेष उपायों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं जिन्हें करके आप भी शानिदोष से मुक्ति पा सकते है साथ ही इन उपायों को करने से शनिदेव के साथ साथ बजरंग बली का भी आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहेगा |तो आइये जानते हैं कुछ विशेष उपायों के बारे में

1.आज 15 मई शनि अमावस्या के दिन हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं। इस उपाय को करने से बजरंग बली के साथ ही शनिदेव भी प्रसन्न होंगे इसके साथ ही आज अमावस्या के दिन आप किसी मंदिर में 3 झाड़ू का दान  करें। इस उपाय को करने से  देवी लक्ष्मी की कृपा मिल सकती है जिससे आपके जीवन से आर्थिक कष्ट हमेशा के लिए दूर हो जायेगा

2.यदि आप मंगल दोष के परेशान है तो इसके निवारण के लिए आज अमावस्या के दिन लाल मसूर की दाल का दान किसी जरुरतमंद व्यक्ति को करें और इस उपाय को करने से आपके ऊपर से मंगल के दोष शांत हो सकते हैं।

3. आज अमावस्या के दिन किसी भी शिवलिंग पर लाल पुष्प चढ़ाने से मंगल ग्रह प्रसन्न रहते है इसके साथ ही शनिदेव को नीले फूल भी अवश्य चढ़ाये

4.अमावस्या के दिन उपाय में अगला है किसी विष्णु या कृष्ण मंदिर में जाके त्रिकोण ध्वजा को ऐसी ऊंचाई पर लगाये की वो हवा में लहराती रहे | इससे आपके भाग्य का उदय होगा और माँ लक्ष्मी की कृपा की प्राप्ति भी होगी

5.इस दिन संध्या के समय आस पास के कुए में चम्मच से दूध डाले | भाग्य में बिगरते कार्य फिर से बनने लगेंगे

6.अमावस्या की शाम को शिव मन्दिर जाके शिवलिंग का गाय के कच्चे दूध , दही , शहद से अभिषेक करे और फिर काले तिल अर्पित करे | हो सके तो खीर से भी स्नान कराये | यह  अति प्रभावशाली उपाय बताया गया है