बेटी समीषा के जन्म पर बोली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, कहा 45 की उम्र में माँ बनना मुझे काफी अजीब लगता था पर…

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड का एक बहुत ही फेमस और जाना पहचाना हुआ नाम है| शिल्पा को बॉलीवुड सिनेमा की टॉप अदाकारा और एक बहुत ही फेमस अभिनेत्री की तरह जाना जाता है| शिल्पा शेट्टी अपने वक्त की बहुत ही जानी मानी अभिनेत्री रह चुकी हैं| अभी काफी वक्त से इन्होने मूवीज की तरफ से अपना रुख मोड़ लिया है| काफी वक्त से इन्हें मूवीज में नहीं देखा गया है|

हालाँकि इन्होने लम्बे वक्त से अपने बॉलीवुड करियर से ब्रेक लिया हुआ है| लेकिन इसके बाद भी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव नजर आती हैं| अपने इन्स्टाग्राम और ट्विटर एकाउंट्स पर शिल्पा अपने जिंदगी में होने हैं लगभग हर लम्हे की तस्वीरें शेयर करती है|

अभी सारे देश में कोरोना का कहर है| जिसके वजह से कोई भी घर से बाहर नही निकलना चाह रहा है| ऐसे में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने परिवार के साथ इस लॉकडाउन को एन्जॉय करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं| अभी हाल ही में 15 फरवरी की तारीख को पति राज कुंद्रा और शिल्पा दोबारा से माता -पिता बने थे। सोशल मीडिया इन्स्टाग्राम के जरिये इस खबर को खुद ही शिल्पा ने अपने फैन्स तक पहुँचाया था|

.

आपको यह जानकर शायद हैरानी होगी कि तकरीबन 45 की उम्र में शिल्पा मां बनी है। साथ ही उन्होंने इस बारे में और बताते हुए कहा के – “इस 45 की उम्र में मां बनाना इतना आसान नहीं था और मुझे ये काफी अजीब-सा लग रहा था।“ अभिनेत्री ने अपने मुंबई मिरर को दिए गये एक इंटरव्यू में बताया कि – ‘45 की उम्रमें मां बनाना काफी अजीब था। इस उम्र में नेव्बोर्ण को जन्म देना हिम्मत की बात है। और जब लोग ऐसे में पूछते है कि आपकी बेटी कैसी है तो काफी अजीब लगता है मुझे।‘

शिल्पा के अनुसार दूसरी बार मां बनने का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा और यह पहली बार से काफी अलग था| बच्चे को पहला ब्रेस्टफीड कराना ऐसा लगता था जैसे आप एक गाय हो। और इसके मुझे पोस्टपार्टम डिप्रेशन भी हुआ जिससे तकरीबन दो हफ्ते बाद में बाहर आ गयी|” शिल्पा ने बेटी शमीशा के बारे में आगे कहा –“मैं एक प्राइवेट फ्लाइट से अपनी बेटी को लेकर घर आई थी। और हम शमीशा को लॉकडाउन से कुछ दिन पहले ही घर लेकर आए थे। इस वक्त हम काफी खुश थे क्यूंकि मई और मेरी बेटी दोनों साथ हैं|

शिल्पा ने आगे कहा के मैंने शमीशा के जन्म से 15 दिन पहले ही छुट्टी ले ली थी। और अब इस लॉकडाउन में मैं अपनी बच्ची के साथ काफी क्वालिटी टाईम बिता रही हूँ| उन्होंने कहा के मैंने पिछले कुछ वक्त से मै अधिक-से-अधिक वक्त अपनी बेटी के साथ ही बिता रही हूं। मैं कभी उसे खाना खिलाती हूँ तो कभी मसाज करती हूँ।

मेरा बेटा वियान भी अपनी बहन से बहुत प्यार करता है और उसका ख्याल रखता है| शिल्पा ने कहा के कभी कभी तो मुझे ऐसा लगता है जैसे वियान को समीशा के रूप में एक नई दोस्त मिल गई है। वियान अभी लगभग सात साल का हैले किन इतने में भी वह अपनी बहन का काफी ध्यान रखता है|