श्वेता तिवारी की लाइफ में नहीं टिकती ज्यादा देर ख़ुशीयां, सिंगल लाइफ में पहले पति ने दोबारा ली एंट्री

फेमस अभिनेत्री श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में है. श्वेता के परिवार का ड्रामा आय दिन देखने को मिलता है. दरअसल पिछले कुछ टाइम से श्वेता और उनके दूसरे हस्बैंड अभिनव कोहली के बीच उनके बेटे रियांश की कस्टडी को लेकर काफी दिक्कत है. अब खबर है उसके अनुसार श्वेता अपनी पहली शादी को लेकर दोबारा से चर्चा में हैं. बता दें श्वेता के पहले हस्बैंड राजा चौधरी को लेकर खबर है कि वह दोबारा मेरठ से मुंबई आने वाले है. उन्होंने यह निर्णय इसलिए लिया ताकि वह अपनी बेटी पलक के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता सके. आपको पता हो कि इसी साल राजा 13 साल बाद अपनी बेटी पलक से मिले थे. अपनी बेटी से 13 साल बाद मिलने के बाद राजा चौधरी ने इंस्टा ग्राम पर पलक के साथ अपनी एक सेल्फी भी पोस्ट की थी. इसके साथ ही उन्होंने उस खुशी को भी जाहिर किया था जो उन्हें उनकी बेटी के मिलने से हुई थी.

जाहिर सी बात है कि श्वेता तिवारी ने मेरठ के राजा चौधरी से 23 दिसंबर 1998 में शादी रचाई थी. उस समय श्वेता सिर्फ 19 साल की थी और उन्होंने 23 साल के राजा चौधरी से फैमिली के खिलाफ जाकर शादी रचाई थी. लेकिन इस शादी में अधिक समय तक प्यार नहीं चल पाया. शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों की अनफन की खबरे मीडिया में सुनाई देने लगी थी. आपको बता दें कि बेटी के जन्म के बाद भी दोनों के रिश्ते नहीं सुधर सके और धीरे-धीरे दोनों अलग रहने लग गए. इस लड़ाई के कारण साल 2007 में श्वेता ने राजा के खिलाफ पुलिस में कम्पलेन लिखवा दी थी.

दरअसल श्वेता ने उस समय साफ राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए बोला था कि राजा अक्सर दारू के नशे में उन्हें मारते रहते हैं. श्वेता ने ये भी आरोप लगाया था कि राजा ने उनकी बेटी पलक को भी जान से मारने की ट्राई किया था. वहीं, श्वेता का ये तलाक का केस लगभग साढ़े पांच साल तक चला था. फिर इस केस को श्वेता वर्ष 2012 में जीती थी. इस तलाक के बाद श्वेता ने इस शादी से जुड़ी कई चीजें बताई थी.

हालाँकि एक बार उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि, आप इस बात को सोच नहीं सकते कि जज ने जब बोला ‘तलाक मंजूर किया जाता है’ तो मैं कितनी खुश हो गई थी. वही इस बीच श्वेता ने बताया था कि तलाक के बदले में राजा ने उनके सामने एक शर्त भी रख दी थी और बोला था, मैं संपत्ति के लिए अपनी बेटी को तुम्हारे पास छोड़ रहा हूँ. राजा की ये बातें सुनकर श्वेता को काफी अजीब लगा था. क्योंकि शादी के बाद राजा और श्वेता ने साझेदारी में एक संपत्ति ली थी. यह मुंबई के मलाड में 1 BHK फ्लैट बना था जिसकी कीमत लगभग 93 लाख रूपये के आसपास बताई जाती थी.

दरअसल इसी फ्लेट के लिए राजा ने श्वेता के सामने शर्त रख दी थी. राजा फ्लेट के बदले उन्हें तलाक देने को राजी हो गए थे. श्वेता भी इस बात के लिए तैयार हो गई थी और उन्होंने वह फ्लेट राजा को दे दिया था. हालाँकि इसके बदले श्वेता ने राजा से एक सेटलमेंट कागज पर भी हस्ताक्षर करवा लिया था. इसमें यह लिखा हुआ था कि राजा पलक से मिलने के लिए कभी भी अप्रोच नहीं कर सकते. हालाँकि श्वेता ने कभी अपनी बेटी को अपने पिता से मिलने से मना नहीं किया.