घरवालों ने किसी को नहीं दिखाया सिद्धार्थ शुक्ला का चेहरा, KRK ने किया वजह का खुलासा

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को लेकर मशहूर फिल्म निर्माता और क्रिटिक KRK ने एक वीडियो बनाई है। जिसमें उन्होंने कई सारे खुलासे किए गए हैं। इस वीडियो में KRK ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ आखिरी समय में क्या हुआ था, इसका जिक्र किया है। साथ ही बताया है कि अंतिम समय में अभिनेता का चेहरा परिवार वालों ने किसी को नहीं दिखाया।

KRK के अनुसार अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मां अपने बेटे की मृत्यु पर बहुत ज्यादा नहीं रोईं। क्योंकि उन्हें कहीं ना कहीं इस बात पर यकीन था कि ऐसा ही होना है। सिद्धार्थ शुक्ला की मां बहुत ज्यादा स्पिरिचुअल हैं। अपनी इस वीडियो में KRK ने आगे कहा कि जब सिद्धार्थ की बॉडी को कूपर अस्पताल से श्मशान ले जाया गया। तो उनका चेहरा किसी को नहीं दिखाया गया। जो बिग बॉस में उनके साथी थे और बेहद करीबी दोस्त थे। उन्होंने भी बहुत रिक्वेस्ट किया। लेकिन परिवार ने इस बात की अनुमति किसी को नहीं दी।

घरवालों ने ये बहाना बनाकर सिद्धार्थ शुक्ला का चेहरा किसी को नहीं दिखाया क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि कोई भी सिद्धार्थ शुक्ला के चेहरे का फोटो खींचे। सिद्धार्थ के दोस्तों ने परिवार के लोगों से ये भी कहा कि हमारे पास कैमरा नहीं है और हम कोई भी तस्वीर नहीं खींचने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ आए हैं। ताकि आखिरी बार सिद्धार्थ को देख सकें। परंतु बार-बार रिक्वेस्ट करने के बावजूद भी घरवालों ने सिद्धार्थ का चेहरा देखने की इजाजत नहीं दी।

KRK ने ये भी दावा किया है कि कुछ लोगों का मानना है कि शायद सिद्धार्थ शुक्ला का चेहरा काला, पीला या नीला पड़ गया था। जिसके चलते उनका चेहरा नहीं दिखाया गया। वीडियो के आखिर में KRK ने कहा है कि ये बात कितनी सही है और कितनी गलत, मैं नहीं जानता। क्योंकि मैं वहां मौजूद नहीं था। लेकिन मुझे भी ऐसा लगता है कि शायद ऐसी कोई वजह रही होगी। जिसके कारण सिद्धार्थ का चेहरा परिवार के लोगों ने किसी को नहीं देखने दिया।

 

गौरतलब है कि बिग बॉस 13’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का दो सितंबर को निधन हो गया है। सिद्धार्थ महज 40 साल के ही थे।  गुरुवार सुबह सिद्धार्थ शुक्ला को हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद सिद्धार्थ को बेहोशी की हालत में उनके परिवार के लोग अस्पताल ले गए थे। जहां पर उन्हें मृतक घोषित किया गया। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद पोस्टमार्टम करने के लिए तीन डॉक्टरो की टीम बनाई गई थी। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला की रिपोर्ट्स पुलिस को सौंप दी गई थी। वहीं अगले दिन यानी 3 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का शव परिवार को सौंपा गया था। अस्पताल से इनका शव सीधा मुंबई के ओशिवारा शमशान घाट में लगाया गया था। जहां पर अभिनेता का अंतिम संस्कार किया गया था।

अंतिम संस्कार के समय परिवार वालों के अलावा कई बड़े सितारे भी ओशिवारा शमशान घाट पहुंचे थे। हर कोई बस आखिरी बार सिद्धार्थ शुक्ला का चेहरा दिखाना चाहता था। लेकिन परिवार की ओर से किसी को भी अभिनेता का चेहरा देखने की अनुमति नहीं दी गई।