सोनाली बेंद्रे और गोल्डी बहल की प्रेम कहानी है एकदम फ़िल्मी, एक्ट्रेस के पति ने खुद किया खुलासा

सोनाली बेंद्रे हिंदी सिनेमा जगत की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक है. जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि इन दिनों यह एक्ट्रेस ‘डीआईडी लिटिल मास्टर’ सीजन 5 में बतौर जज नजर आ रही है. डीआईडी लिटिल मास्टर के सेट पर इस बार शादी स्पेशल एपिसोड दिखाया गया था. इस एपिसोड में सोनाली बेंद्रे के साथ हूं उनके पति गोल्डी बहल भी शो में मौजूद थे. दोनों ने ही ‘आंखों में बसे हो तुम’ गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस कर सभी को हैरान कर दिया. इसके बाद सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी ने शो में अपनी प्रेम कहानी के बारे में भी जानकारी दी.

गोल्डी ने बताया कि, ‘इस नवंबर मेरी और सोनाली की शादी को 20 साल पूरे हो जाएंगे हैं और मैं अपनी आने वाली सालगिरह के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हूं. मुझे सच में यह लगता है कि अपने एक अच्छे दोस्त से शादी करना वाकई काफी ज्यादा बेहतरीन फैसला है और जब दोस्ती प्यार में बदल जाती है तो रिश्ता और भी गहरा हो जाता है. मैं खुद को काफी ज्यादा खुद किस्मत समझता हूं कि सोनाली जैसी पत्नी मेरी लाइफ में आई. मैंने जब सोनाली को पहली बार उसकी एक मूवी के सेट पर देखा था तो मैं वहीं पर अपना दिल हार बैठा था.’

ऐसे हुई थी दोनों के बीच दोस्ती

गोल्डी बहल ने आगे अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए बताया कि, ‘मैं लंच के टाइम मूवी को लेकर कुछ डिस्कस करने के लिए सेट पर पहुंचा था. वहां पर जब मेरी नजर सोनाली पर पड़ी तो पहली बार मुझे इतना अच्छा लगा कि मैं बता नहीं सकता. मैंने उसके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की लेकिन सोनाली ने तब मुझे नजरअंदाज कर दिया. फिर मैं 1 दिन फिल्म अंगारे के लिए सोनाली को अप्रोच करने के लिए उसके घर गया और मैं यह देखकर हैरान रह गया कि उसके पूरे घर वालों ने मेरे अच्छे से खातिरदारी की. तब ही मैंने अपना नजरिया बदल लिया और हम दोनों फिल्म के दौरान एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त भी बन गए. लेकिन फिर धीरे-धीरे पता नहीं कब यह दोस्ती प्यार में बदल गई और हम दोनों ने एक दूसरे के साथ विवाह रचा लिया.’

ऐसा रहा गोल्डी बहल का फिल्मी करियर

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि गोल्डी बहल एक फिल्ममेकर है. गोल्डी बहल के पिता रमेश बहन भी एक फिल्म डायरेक्टर हुआ करते थे. गोल्डी बहल ने फिल्म ‘बस इतना सा ख्वाब है’ को डायरेक्ट कर हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखा था. इस मूवी में अभिषेक बच्चन के साथ रानी मुखर्जी और सुष्मिता सेन मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि यहां मूवी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई करने में सफल नहीं रही. जिसके बाद गोल्डी बहल ने ‘द्रोण’, ‘आई मी और मैं’, ‘लंदन पेरिस न्यू यॉर्क’ जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया लेकिन सभी फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हो गई. अब सोनाली बेंद्रे और गोल्डी बहल एक दूसरे के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी व्यतीत कर रही है दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम रणवीर बहल है.