शिल्पा शेट्टी के बाद अब सोनम कपूर के पति पर मंडराए संकट के बादल, लगे चोरी के ये गंभीर आरोप

हाल ही में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाए गए थे और उन्हें एडल्ट फिल्में बनाने के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं अब अनिल कपूर की लाडली बेटी सोनम कपूर भी इन दिनों मुसीबत में गिरती हुई दिखाई दे रही हैं. बता दें कि सोनम कपूर की शादी जाने- माने बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ हुई थी. लेकिन अब खबरें सामने आ रही हैं कि आनंद अहूजा पर चोरी का इल्जाम लगाया जा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर आनंद आहूजा ने ऐसा क्या चुराया है जो उनका नाम फ्रॉड लिस्ट में आ गया है. तो चलिए हम आपको बताते हैं इस पूरी खबर के बारे में.

इस कंपनी के खिलाफ किया था आनंद आहूजा ने ट्वीट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनम कपूर के हस्बैंड यानी आनंद आहूजा ने इसी साल जनवरी 2022 में एक इंटरनेशनल शिपिंग कंपनी को उनकी कस्टमर सर्विस के चलते ट्वीट के जरिए सुनाया था. लेकिन अब यह खबर सामने आ रही है कि आनंद आहूजा पर इस कंपनी ने इनवॉइस के साथ छेड़छाड़ करने का इल्जाम लगा दिया है. आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि इनवॉइस के जरिए कोई भी टैक्स और कस्टम ड्यूटी देने से बच सकता है. कंपनी ने आनंद अहूजा रिट्वीट का रिप्लाई करते हुए एक ट्वीट जारी किया और लिखा कि, ‘आनंद आहूजा ने जो समस्या बताई वह कंपनी की सर्विस में नहीं थी बल्कि आनंद ने जो डाक्यूमेंट्स दिए उनमें थी .’

कंपनी ने बताया फ्रॉड का मामला

वही इस कंपनी ने अब यह दावा किया है कि आनंद आहूजा ने जो इनवॉइस शेयर किया था उसका दाम कंपनी द्वारा भेजे गए प्रोडक्ट की भुगतान की तुलना में 90% कम था. ट्वीट के अनुसार इनवॉइस में छेड़छाड़ की गई है और प्रोडक्ट के दाम के लिए जब पेमेंट की गई थी उसमें 90% कम अमाउंट मेंशन किया गया था. कंपनी के अनुसार वह हर कस्टमर की समस्या को पूरी तरह से ध्यान में रखकर सॉल्व करने का प्रयास करते हैं और यह बात खुद की ड्यूटी भी मानते हैं. लेकिन आनंद अहूजा द्वारा खरीदे गए प्रोडक्ट में उनकी कंपनी की कोई मिस्टेक नहीं थी जबकि इनवॉइस में ही कुछ घोटाला पाया गया है.

 

ऐसे हुआ मामला शुरू

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आनंद पूजा ने 27 जनवरी को ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘क्या कोई MyUS शॉपहोलिक के बारे में जानता है क्योंकि इनके साथ मेरा काफी खराब एक्सपीरियंस रहा है यह काफी खराब तरीके से प्रोडक्ट्स को हैंडल करते हैं और सभी पेपर वर्क को भी बिना किसी कारण के रिजेक्ट कर देते हैं.’ आनंद पूजा के इस ट्वीट पर कंपनी का जनरेटेड ट्वीट सामने आया जिसमें कंपनी ने उन्हें असुविधा से गुजरने के लिए माफी मांगी और कस्टमर सर्विस का इस्तेमाल करने की सलाह दी साथ ही उन्होंने प्रोडक्ट पैकेजिंग के बिहाफ पर भी माफी मांगी.

लेकिन 1 फरवरी को कंपनी ने बकायदा जवाब देते हुए आनंद अहूजा के इलावा मुंबई टाइमस और ई- टाइम्स को भी टैग किया और 3 ट्वीट जारी किए. इन ट्वीट्स में कंपनी ने लिखा कि ‘यह मामला कंपनी की क्वालिटी या फिर पॉलिसी या किसी आइटम को गलत तरीके से हैंडल करने का मामला नहीं है बल्कि आनंद ने ईबे पर खरीदे स्नीकर्स की गलत कीमत बताई थी जिससे उन्हें कम पैसे और टैक्स देने पड़े.’

इसके बाद कंपनी ने अगले ट्वीट में लिखा कि, ‘इनवॉइस में जो अमाउंट लिखा है वह किए गए भुगतान से 90% कम था.’ कंपनी ने कहा कि सही जानकारी पहुंचाना हमारी कंपनी की जिम्मेदारी है. कंपनी के ऐसे जवाब देकर आनंद आहूजा ने भी उन्हें एक भी ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘आपको पहले खुद ही यह गलत इल्जाम लगाने से पहले सब कुछ चेक कर लेना चाहिए क्योंकि आप ही ने पीडीएफ और बैंक की स्टेटमेंट को मानने से इनकार किया था ताकि आप मुझसे ज्यादा पैसे वसूल सके और लेट फीस के चलते मेरे सामान को लंबे समय तक रोक सके. चलो खैर! जो भी हुआ अब सारे आइटम वहां से हटा लिए हैं और मैंने अपना अकाउंट भी बंद कर दिया है.’