“जय बाला जी” लिखकर की छात्र ने परीक्षा की शुरुआत, बाद में लिखा- गुरु जी को नमस्कार, सर की मर्जी फेल करें या पास

आजकल के समय में देखा गया है कि बच्चे पढ़ाई को लेकर काफी लापरवाह नजर आते हैं। मोबाइल का अंधाधुन इस्तेमाल इसके लिए जिम्मेदार है. वीडियो गेम्स, इंस्टाग्राम के पीछे टीनएजर पागल हो चुके हैं। इसलिए पढ़ाई के प्रति लापरवाही बरती जा रही है। परंतु ऐसा नहीं है कि सभी बच्चे पढ़ाई में लापरवाही दिखा रहे हैं।

कुछ बच्चे ऐसे भी हैं, जो मन लगाकर पढ़ाई करते हैं। वहीं दूसरी तरफ कई बच्चों का हाल तो कुछ ऐसा हो चुका है कि उनके पास होने की भी उम्मीद नहीं रहती। ऐसे में इस तरह के बच्चे परीक्षा में अजीबो-गरीब चीज़ें लिखकर आ जाते हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।

कभी-कभी ऐसा आचार्य होने लगता है कि आखिर कोई बच्चा यह सब कैसे लिख सकता है। देशभर के तमाम बोर्ड परीक्षाओं में इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं। बोर्ड परीक्षा में जब किसी छात्र को सवालों का जवाब नहीं मालूम होता है तो वह कॉपी चेक करने वाले मास्टर को पास करने के लिए अजीबोगरीब तरीके से अनुरोध करता है।

कोई छात्र आंसर शीट में नोट रख देता है तो कोई कॉपी में लिख देता है कि कॉपी चेक करने वाले मास्टर साहब उसे पास कर दें। इसी बीच एक छात्र द्वारा लिखी आंसर शीट की कुछ लाइनें दिखाने वाले हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। छात्र ने पास होने के लिए ऐसी हरकत की है कि जिसे पढ़ने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे और आपकी हंसी भी छूट जाएगी।

पास होने के लिए ऐसी हरकतें करते हैं छात्र

सोशल मीडिया पर छात्र के द्वारा आंसर शीट पर जो बातें लिखी गई हैं, वह बहुत मजेदार हैं। इससे पहले भी ऐसी कई आंसर शीट वायरल हो चुकी हैं, जो आज भी इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं। जैसा कि आप सभी लोग छात्र की आंसर शीट को देख सकते हैं कि उसने सवालों का जवाब लिखने से पहले “जय बाला जी” लिखा है। छात्र ने पहले पन्ने की शुरुआत प्रश्नोत्तर नं. 1 (क) का जवाब नायलान-6:6 लिखा।

पास करने के लिए की ऐसी रिक्वेस्ट

बता दें कि इसके बाद छात्र ने अगले पन्ने पर अन्य सवालों के जवाब नहीं लिखे हैं। हालांकि, छात्र को यह अंदाजा हो गया था कि उसके पास होने की उम्मीद बहुत कम है। इसलिए छात्र ने पहले पन्ने पर कॉपी चेक करने वाले टीचर को एक गजब का संदेश लिखा। अब यह मैसेज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसके खूब मजे ले रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले पन्ने पर छात्र ने यह लिखा है कि “चिट्ठी-चिट्ठी जा सर के पास, सर की मर्जी फेल करें या पास।” इतना ही नहीं बल्कि छात्र ने आगे यह लिखा है कि “गुरु जी को कॉपी खोलने से पहले नमस्कार, गुरु जी पास कर दें।” छात्र ने आंसर शीट के पहले पन्ने पर यह एक बार नहीं बल्कि दो बार लिखा है। कॉपी चेक करते वक्त टीचर ने जैसे यह देखा होगा तो वह भी दंग रह गए होंगे। यह तस्वीर इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और लोग सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रहे हैं।