क्रिकेटर पति जब ‘जीरो’ रन पर आउट हो तो क्या होता है बीवी का रिएक्शन? सुरेश रैना की पत्नी ने दिया ये मजेदार जवाब

हमारे भारत देश में युवाओं को जितना क्रेज़ फिल्मों का है, उससे कलाहीन ज्यादा क्रेज़ उन्हें क्रिकेट का भी है. वर्ल्ड कप हो या फिर आईपीएल क्रिकेटर्स की पत्नियाँ उनका हौंसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुँच ही जाती हैं. हालाँकि कईं बार उन्हें अपनी इस बात के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार भी होना पड़ता है. जब भी क्रिकेट की बात आती है तो विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का नाम सबसे पहले आता है. अनुष्का हर साल पति का मैच देखने के लिए पहुँचती हैं. हालाँकि अभी वह प्रेग्नेंट हैं लेकिन इसके बावजूद भी वह दुबई में विराट का साथ देने के लिए पहुंची थीं. मैच के दौरान स्टेडियम में कईं बार ऐसे कईं वाकया हो जाते हैं, जिनके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते हैं और ना ही उन बातों के बारे में किसी को आसानी से पता चल पाता है.

हाल ही में जाने-माने क्रिकेटर सुरेश रैना अपनी बीवी प्रियंका चौधरी के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे. इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने शो में मैच से जुड़े कईं अनसुने किस्से भी बताए. कपिल शर्मा ने इस दौरान उनसे एक ऐसा सवाल पुछा, जिसका प्रियंका ने बेहद मजेदार जवाब भी दिया और सबकी बोलती बंद कर दी. आईये जानते हैं प्रियंका से आखिर ऐसा कपिल ने क्या पूछा था जिसने शो में अचानक नया टिवस्ट ला दिया.

दरसअसल, कपिल शर्मा ने सुरेश रैना की पत्नी से पुछा कि, “जब पति जीरो रन पर ही आउट हो कर वापिस लौट जाता है तो पत्नियों का क्या रिएक्शन होता है?” इस बात पर प्रियंका ने बेहद पॉजिटिव जवाब दिया और कहा कि, ऐसे में आउट होने के बावजूद भी टीम के मेंबर पति को सप्पोर्ट करते हैं और मैदान से लौट कर क्रिकेटर पति भी टीम की हिम्मत बढाते हैं.” वहीँ रैना ने कहा कि अगर ऐसा होता भी होगा तो ये बता नहीं रही हैं.

बता दें कि शो में कपिल शर्मा ने प्रियंका को गाना गाने के लिए बभी बोला था जिसके बाद दोनों पति-पत्नी ने एक गाना ब्गाया. यह गाना विनोद खन्ना की फिल्म ‘जुर्म’ का था जिसके बोल ‘जब कोई बात बिगड़ जाए…’ थे. जब अर्चना पूरन सिंह ने सुरेश रैना से पुछा कि क्या चीयरलीडर्स उनका ध्यान भटकाती हैं तो इस बात पर सुरेश ने जवाब दिया कि, “खेल के दौरान हम चीयरलीडर्स को नहीं देख पाते हैं हम खुद उन्हें टीवी पर देख पाते हैं या फिर हम उनका परफॉरमेंस तब देख पाते हैं जब आप टॉस प्रक्रिया कर रहे होते हैं.” इस जवाब पर सब उनके मजे लेने लगे और उनकी पत्नी की तरफ इशारा करके कहने लगे कि इन्हें भी तो एक्सप्लेन करना होता है.