अपने प्रोटेस्ट साथी फहाद अहमद के साथ स्वरा भास्कर ने की शादी, CAA, NRC जैसे मुद्दों पर दोनों दिखे थे एक साथ

बॉलीवुड की विवादित अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने शादी कर ली है। आपको बता दें कि स्वरा भास्कर ने अपने प्रोटेस्ट के दोस्त रहे समाजवादी पार्टी के फहद अहमद से शादी की है। स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर अपनी शादी की पिक शेयर करके फैंस को खुशखबरी दी है। स्वरा भास्कर ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें देखा जा सकता है कि वह फहद अहमद का हाथ थामे हुए नजर आ रही हैं। स्वरा दुल्हन की तरह सजी हुई है और उनके हाथों में मेहंदी लगी हुई है। फहद अहमद ने जहां कुर्ता पजामा जैकेट पहना है वही स्वरा साड़ी में नजर आ रही है। अन्य सेलेब्स के साथ सोनम कपूर मुंबई में उनके निजी प्रोग्राम में शामिल हुई थी।

शादी की तस्वीर के साथ स्वरा भास्कर ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपनी लाइफ जर्नी के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि फहद अहमद के साथ उनकी पहली सेल्फी भी सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट के दौरान की ही थी। यह दोनों प्रोटेस्ट के दौरान ही एक-दूसरे के नजदीक आए थे। उसके बाद ही इन दोनों में प्यार हो गया। गौरतलब है कि इनके बीच की केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती हैं। फहद ने स्वरा को अपनी बहन की शादी में बुलाया था। वहीं एक्ट्रेस ने सॉरी कहते हुए ट्विटर पर लिखा था कि मैं मजबूर हूं, यहां शूटिंग से निकल पाना अभी नहीं हो पायेगा, तो अभी नहीं आ पाऊंगी, इस बार के लिए सॉरी दोस्त, कसम से, तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी ।

आपको बता दें कि स्वरा ने कोर्ट मैरिज की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘परिवार और परिवार जैसे दोस्तों के प्यार से सपोर्ट और चीयर करने के लिए बहुत धन्य हूं! इस दौरान मैंने मेरी माँ की साड़ी और उनके आभूषण पहने।’ स्वरा ने हाल ही में द वीक मैगज़ीन के लिए सेलिब्रिटी शादियों पर एक कॉलम लिखा – अथिया शेट्टी-के एल राहुल और कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​का उल्लेख करते हुए – जहाँ वह लिखती हैं, ‘फैंटेसी वेडिंग का क्रेज वित्तीय आदतों का एक पूरा सेट उत्पन्न करता है। और, ये बहुत अच्छा नहीं हैं!’

कॉलम में स्वरा ने आगे कहा, ‘मैंने डेस्टिनेशन वेडिंग लोकेशन्स को खोजने में कई घंटे बिताए हैं, जिन्हें मैं अच्छी तरह से जानती हूं कि मैं इसे वहन नहीं कर सकती। इस दौरान मैं सोच रही थी, इन सब के लिए मैं करोड़ों डॉलर की हॉलीवुड फिल्म साइन कर लूं!’

गौरतलब है कि, स्वरा और फहद ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत 6 जनवरी, 2023 को कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद इस अभिनेत्री ने बीते महीने की 8 तारीख को सोशल मीडिया पर एक पिक पोस्ट की थी। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह फहाद के हाथों पर अपना सिर रखे नज़र आई थी। हालांकि उस दौरान उन्होंने अपनी शादी के लेकर कोई अपडेट नहीं दी थी। स्वरा भास्कर के पति के बारे में बात करे तो स्वरा भास्कर के पति फहाद सपा नेता हैं, वे महाराष्ट्र सपा युवजन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की है।