कभी सावलें रंग के चलते झेलते थे रिजेक्शन, आज कृष्णन अय्यर के नाम से बनाई पहचान, ऐसी है लाइफस्टाइल

हमारे पास आज अगर मनोरंजन की बात करें तो बड़े पर्दे पर आने वाली फिल्मों के अलावा अब टीवी सेरिअल्स जैसी भी एक चीज़ है| जैसे जैसे सेरिअल्स जिस कदर आज सेरिअल्स का चलन बढ़ गया है आने वाले समय में ये फिल्मों को भी शायद पीछे छोड़ दे| ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘नागिन’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा, जैसे कई सीरियल हैं जो फैन्स के दिलों पर राज करते हैं| आज की हमारी यह पोस्ट सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के एक बड़े किरदार पर ही है|

जैसा के हम सभी ने देखा है इस सीरियल के सभी करदारअपनी बेस्ट टाइमिंग पर की गयी कॉमेडी से सबको हसने पर मजबूर कर देते हैं| इनकी इस रियल टाइम कॉमेडी और बात बात पर की तू-तू मैं-मैं लोगों को अक्सर गुदगुदा देती है| इसी सीरियल में एक अय्यर नाम का किरदार है जिसे तनुज महाशब्दे नाम के एक शख्स निभाते हैं| बता दें के पहले तनुज सीरियल के कहानी लेखन का काम करते थे पर आज इनके अभिनय के भी लाखों दीवाने है|

हर जगह से हो जाते थें रिजेक्ट:

तनुज की बात करें तो इनका जन्म महाराष्ट्र में हुआ था हालाँकि शो में तनुज एक दक्षिण भारतीय का रोले प्ले करते हैं| और अपने एक्टिंग करियर के शुआती दौर में इन्हें अपने सावले रंग की वजह से अक्सर दिक्कतों का सामना करना पड़ता था| मीडिया के अनुसार अक्सर तनुज को ऑडिशन से खली हाथ लौटा दिया जाता था|

तनुज के करियर में कुछ और मोड़ों की बात करे तो कुछ वक्त इन्होने इंदौर में थिएटर भी किया है| इन सब के साथ इंदौर में इन्होने एक्टिंग सिखाने का काम भी किया है। आज अगर उनके कॉन्फिडेंस और एक्टिंग में उनकी काबिलियत के बारे में अगर पुछा जाता है तो थिएटर को ही ये इसका पूरा श्रेय देते हैं।

तारक मेहता के लेखकों में थें शामिल:

साइंटिस्ट कृष्णन अय्यर के किरदार में शो में नजर आने वाले तनुज ने सबसे पहले इस शो की टीम को बतौर एक लेखक ज्वाइन किया था| एक बार ऐसे ही स्क्रिप्ट लिखते वक्त जब मुनमुन दत्ता (बबिता जी) और तनुज (कृष्णन अय्यर) बात क्र रहे थे तो दिलीप जोशी (जेठालाल) के दिमाग में अय्यर का करदार बनाने का आईडिया आया| जिससे लेखक तनुज तब्दील हो गये एक्टर अय्यर के किरदार में|

हर एपिसोड के लिए इतनी है फीस:

अगर आज की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स में एक बात सामने आई है| कृष्णन आयर का किरदार निभाने के लिए तनुज हर एपिसोड का तकरीबन 50 हजार रुपये लेते हैं। गाड़ियों के तनुज बेहद शौक़ीन हैं ऐसे में इस वक्त तनुज के पास BMW कार के तीन मॉडल्स मौजूद हैं।

अब तक सिंगल हैं तनुज :

शो के सेट पर जहाँ हमे तनुज की बबिता जी जैसी सुंदर पत्नी देखने को मिलती है| असल जिंदगी में ये कहानी ज़रा अलग है| तनुज असल ज़िन्दगी में अभी अकेले ही हैं| जब भी उनकी शादी से जुडी बातें उनसे पूछी जाती है तो कहते हैं के अभी तलाश जारी है| उनका मानना है के शादी में दो दिलों व स्वभावों का भी शरीर संग मिलना जरूरी है।