तारक मेहता के ‘डॉ. हाथी’ लेते थे एक एपिसोड के लिए भारी-भरकम फीस, लाखों रूपये होती थी इनकी महीने की आमदनी

छोटे पर्दे के मशहूर शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में डॉक्टर हाथी का रोल प्ले कर लोगों के दिलों में राज करने वाले कवि कुमार आजाद आज भले ही इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके हो लेकिन उनके फैन्स के बीच उनकी लोकप्रियता आज भी उतनी ही बनी हुई है. दरअसल एक फेमस कवि होने के साथ साथ डॉक्टर हाथी काफी लंबे वक्त से इस शो में काम कर रहे थे. उनके इस तरह अचानक से दुनिया से चले जाने से उन्हें प्यार करने वाले लोगों को बड़ा शाॅक लगा था. और ये दुख कि खबर लोग सहन नहीं कर सके.

आपको बता दें कि कवि कुमार आजाद के इस दुनिया से चले जाने के बाद से लोगों के मन में ये प्रश्न लगातार आ रहे थे कि आखिर शो में डॉक्टर हाथी का रोल अब रहेगा या नही रहेगा और अगर रहता है तो इसे कौन-सा अभिनेता निभाने वाला है जिसके बाद शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने ये क्लियर कर दिया था कि डॉ. हाथी का रोल अभी भी शो का हिस्सा बना रहेगा और दूसरे डॉक्टर हाथी को जल्द ही लेकर आया जाएगा.

एक दिन की होती थी इनती फीस

आपको बताते चलें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अभिनय करने वाले डॉक्टर हाथी ने पाॅपुलरिटी बटोरने के साथ साथ खूब पैस भी कमाए थे. यहाँ आपको जानकर हैरानी हो जाएगी कि कवि कुमार आजाद एक दिन के अभिनय करने के लिए लगभग 25 हजार रुपये फीस लिया करते थे जिसके अनुसार वह महीने में लगभग 7 लाख रुपये कमा लेते थे.

डॉ. हाथी  का वजन था 200 किलो

हालाँकि वही अगर बात की जाए उनके वजन की तो वे लगभग 200 किलो के वजन के थे दरअसल कवि कुमार आजाद ने साल 2010 में सर्जरी की सहायता से अपना वजन लगभग 80 किलो कम करा लिया था जिसके बाद उनकी डैली लाइफ बेहद आसान हो गई थीं. लेकिन डॉक्टर हाथी अपना वजन कम करने से काफी झिझकते थे क्योंकि उन्हें ऐसा लग रहा था कि कम वजन के कारण कहीं ये शो उनसे वापस न ले लिया जाए.

गौरतलब है कि छोटे पर्दे के साथ साथ डॉक्टर हाथी ने बड़े पर्दे पर भी अपना बेहतरीन अभिनय किया हुआ है. आपको बता दें कवि कुमार ने आमिर खान की साल 2000 में रिलीज हुई चर्चित फ़िल्म मेला में काम किया हुआ था. दरअसल इसके अलावा उन्होंने ‘फंटूश’ जैसी फिल्मों में भी रोल निभाया हुआ था जिसमे वह फ़िल्म एक्टर परेश रावल के साथ दिखाई दिए थे. आज इस दुनिया से डाॅक्टर हाथी जा चुके है आज भी इनके फैन्स इन्हें बेहद याद करते है.