तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ‘गुलाबो’ ने कभी लिया था सलमान खान से पंगा, बेहद बोल्ड है ये एक्ट्रेस

टीवी के कुछ धारावाहिक शो लम्बे समय से टीवी पर बने हुए हैं और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं. इन टीवी सीरियल की टीवी पर बने रहने की मुख्य वजह दर्शकों का प्यार ही है जो लम्बे समय से यह चल रह हैं. एक ऐसा ही टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा है जो लगभग 12 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस टीवी प्रोग्राम में कईयो ने अभिनय किया है कुछ शुरू से अब तक बने हैं और कुछ कलाकार इससे अलग भी होते रहे हैं. इस टीवी सीरियल से अलग होने वाली एक एक्ट्रेस सिंपल कौल है.

आपको याद हो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सिंपल कौल ने कुछ समय के लिए गुलाबो का किरदार निभाया था. जेठा लाल और गुलाबो के बीच की मस्ती मजाक दर्शकों को खूब पसंद आती थी लेकिन फिर अचानक ही सीरियल से गायब हो गई थी. दरअसल इस शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने सिंपल कौल को गुलाबो के किरदार में 2012 में कास्ट किया था. लगभग एक साल के अभिनय के बाद सिंपल कौल शो से अलग हो गई थी. सिंपल कौल के शो से अलग होने की को स्पष्ट वजह सामने नहीं आ पाई थी.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सिंपल कौल ने साल 2002 में एकता कपूर के टीवी शो कुसुम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. और उसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अभिनय करने से पहले सिंपल कौल ने शरारत, ये मेरी लाइफ है, बा बहू और बेबी, ऐसा देश है मेरा जैसे दर्जनों सीरियल्स में अभिनय कर चुकी हैं.

हालाँकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गुलाबो का किरदार करने के बाद भी सिंपल कौल कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी है. सिंपल ने ओय जस्सी, जिनी और जुजू, यम हैं हम, दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स और भाखड़वाड़ी जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया हुआ है. दर्शकों के बीच अपने अभिनय और किरदारो के लिए सिंपल कौल बेहद मशहूर है. सोशल मीडिया पर सिंपल को लाखों लोग फोलो करते हैं. फैन्स इनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं.

दरअसल सिंपल कौल शरारत टीवी सीरियल में एक्टर करणवीर वोहरा के साथ नजर आई थी. वहीं से दोनों बेहद अच्छे दोस्त भी बन गए थे. बिग बाॅस में जब करणवीर वोहरा कंटेस्टेंट थे तो उन्हें कई बार खरी खोटी सुनने को मिली थी. अपने दोस्त करणवीर के लिए सिंपल कौल ने सोशल मीडिया पर सलमान की खूब आलोचना की थी. और अपने दोस्त का पूरा साथ दिया था.