टीवी की इन 5 मशहूर बहुओं को देश की बजाय विदेश में मिला सच्चा प्यार, एक्टिंग से नाता तोड़ अब बस गईं विदेश में

जो कलाकार अभिनय की दुनिया में काम करता है, उसका दर्शकों से एक अनूठा रिश्ता बन जाता है, जो कोई चाहकर भी नहीं तोड़ सकता। अक्सर देखा गया है कि स्क्रीन पर नजर आने वाले कलाकारों को दर्शक उनके असली नाम से नहीं बल्कि रील नाम से ही पहचानने लग जाते हैं और इसी से उनकी लोकप्रियता घर-घर में बढ़ जाती है।

चाहे बड़े पर्दे की बात की जाए या फिर छोटे पर्दे की, दोनों से ही दर्शकों का एक अहम रिश्ता होता है। छोटे पर्दे पर बहुओं का किरदार निभाने वाली ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का बहुत प्यार पाया है। उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग खूब नाम और शोहरत कमाई है।

टीवी अभिनेत्रियां छोटे पर्दे पर बहुओं का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हो चुकी हैं परंतु कुछ अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिन्होंने एक्टिंग से नाता तोड़ दिया, वजह यह है कि उनको सच्चा प्यार अपने देश की बजाय विदेश में मिला।

अपने प्यार के लिए टीवी की इन मशहूर बहुओं ने एक्टिंग को छोड़ दिया और शादी के बाद विदेश में जाकर बस गईं। तो चलिए जानते हैं आखिर इस लिस्ट में किन-किन अभिनेत्रियों का नाम शामिल है।

मिहिका वर्मा

टेलीविजन का मशहूर धारावाहिक “ये है मोहब्बतें” में इशिता भल्ला की छोटी बहन का किरदार निभा कर मिहिका वर्मा घर-घर में मशहूर हो गई थीं। इससे पहले भी उन्होंने टेलीविजन के कई धारावाहिकों में काम किया था परंतु उन्हें असली पहचान इसी धारावाहिक से मिली थी। इतनी लोकप्रियता और प्यार मिलने के बावजूद भी मिहिका वर्मा ने शादी करने का निर्णय कर अपने फैंस को आश्चर्यचकित कर दिया था।

मिहिका वर्मा ने 27 अप्रैल 2016 को आनंद नामक एक एनआरआई बिजनेसमैन से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली। शादी के बाद मिहिका वर्मा ने अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया। अब वह अपने पति और एक बेटे के साथ अमेरिका में रहती हैं। यह अपनी शादीशुदा जिंदगी हंसी खुशी व्यतीत कर रही हैं।

सौम्या सेठ

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक सौम्या सेठ का भी नाम इसमें शामिल है। सौम्या सेठ ने धारावाहिक नव्या- नई धड़कन नए सवाल से छोटे पर्दे पर अभिनय करियर की शुरुआत की थी। आपको बता दें कि सौम्या सेठ गोविंदा की भांजी हैं। सौम्या सेठ ने यूएस में रहने वाले अरुण कपूर से विवाह करने के बाद वह अब विदेश में ही बस गईं हैं।

निकी अनेजा

अभिनेत्री निकी अनेजा ने ज़ी टीवी के मशहूर सीरियल “अस्तित्व- एक प्रेम कथा” में मुख्य भूमिका निभाई थी। इस सीरियल के बाद वह दर्शकों की पसंदीदा बन गई थीं। इसके अलावा वह सी हॉक्स में भी नजर आ चुकी हैं। अपनी शानदार एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों के दिल में अपने लिए एक खास जगह बनाई।

आपको बता दें कि निकी अनेजा साल 2002 में अपने पति के साथ यूके में शिफ्ट हो गई थीं। काफी लंबे वक्त तक अभिनय की दुनिया से दूर रहने के बाद हाल ही में उन्होंने वापसी की और कुछ एक वेब सीरीज का हिस्सा हैं।

रुचा हसब्निस

टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री रुचा हसब्निस ने सीरियल “साथ निभाना साथिया” में गोपी बहू की देवरानी का किरदार निभाया था। उन्होंने अपने इस किरदार से अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की थी। इस सीरियल में उनका किरदार रश्मि मोदी का था। इतनी लोकप्रियता हासिल करने के बावजूद भी रुचा हसब्निस ने साल 2015 में शादी करने का फैसला कर लिया और सीरियल को बीच में ही छोड़ दिया।

रुचा हसब्निस ने विदेशी बिजनेसमैन से शादी रचाई और अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया। अब रुचा हसब्निस एक प्यारी सी बेटी की मां बन चुकी हैं और वह विदेश में रहती हैं।

श्वेता केशवानी

टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री श्वेता केशवानी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत दूरदर्शन के सीरियल “अभिमान” से की थी। उसके बाद श्वेता केशवानी “कहानी घर घर की”, “देश में निकला होगा चांद”, “नच बलिए 3” में नजर आ चुकी हैं। श्वेता केशवानी को इस सीरियल के माध्यम से बहुत अच्छी लोकप्रियता हासिल हुई थी।

लेकिन वर्ष 2012 में श्वेता केशवानी ने अमेरिका के बिजनेसमैन Ken Andino से शादी कर ली और न्यूयॉर्क जाकर सेटल हो गईं। अब श्वेता एक्टिंग की दुनिया से दूर अपनी गृहस्थ जीवन में बहुत खुश रह रही हैं।