ये 7 सेलेब जोड़े हैं पति-पत्नी, जिनके बारे में हमें नहीं था पता, जानिए इनके नाम

मनोरंजन जगत एक ऐसी जगह है जहां पर रोजाना ही किसी ना किसी का रिश्ता टूटता है और कोई ना कोई नए रिश्ते में जुड़ता है। इस तरह की खबरें अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं। मनोरंजन जगत की ऐसी कई जोड़ियां हैं, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और वह कोई ना कोई पोस्ट साझा करते रहते हैं, जिससे लोगों के लिए कपल गोल्स बन जाते हैं।

वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो अपनी निजी जिंदगी को पर्सनल रखने के लिए लोगों की नजरों से इग्नोर हो जाते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एंटरटेनमेंट की दुनिया की कुछ जोड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो पति-पत्नी हैं, और यह टैलेंट के मामले में असली पावर कपल हैं।

केके मेनन और निवेदिता भट्टाचार्य

मनोरंजन जगत के सबसे मंझे हुए एक्टर केके मेनन को भला कौन नहीं जानता। यह टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। इन्होंने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर एक अच्छा खासा मुकाम हासिल किया है। थिएटर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले केके मेनन हमेशा ही अपने दमदार और हटके फिल्मों का हिस्से रहे हैं। इन्होंने अपने करियर में तरह-तरह के किरदार निभाए हैं और यह अपने हर किरदार को बखूबी तरीके से निभाना जानते हैं।

केके मेनन गुलाल, हैदर, ब्लैक फ्राईडे और हजारों ख्वाहिशें जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। पिछले कुछ समय में उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कई बेहतरीन शोज किए। वहीं अगर हम उनकी पत्नी निवेदिता भट्टाचार्य की बात करें तो वह टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। यह कई सुपरहिट शोज में नजर आई हैं। इतना ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार में भी निवेदिता दिखाई दे चुकी हैं।

अश्विनी कलसेकर और मुरली शर्मा

अश्विनी कलसेकर ने अपने दमदार अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक अलग ही जगह बनाई है। उन्होंने छोटे पर्दे पर कई शोज किए। इतना ही नहीं बल्कि हिंदी और रीजनल सिनेमा में भी यह काम कर चुकी हैं, जिनमें ऑल द बेस्ट, सिंबा, सिंघम रिटर्न्स, गोलमाल सीरीज, अंधाधुन और लक्ष्मी मुख्य हैं।

वहीं इनके पति मुरली शर्मा का भी एक्टिंग की दुनिया में जाना माना चेहरा है। इन्होंने अपने करियर में ज्यादातर नकारात्मक भूमिकाएं निभाई हैं। हिंदी और रीजनल सिनेमा मिलाकर मुरली शर्मा 60 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं।

आर. बाल्की और गौरी शिंदे

आर. बाल्की वह डायरेक्टर्स हैं, जो हमेशा अलग टॉपिक्स पर हटकर फिल्में बनाने में विश्वास रखते हैं। इनका टारगेट सिर्फ दर्शकों के दिल को छूना होता है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की चिंता इन्हें नहीं रहती है। आर. बाल्की द्वारा बनाई गई पा, पैडमैन, चीनी कम जैसी फिल्मों को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला। वहीं उनकी पत्नी गौरी की बात करें तो इंग्लिश विंग्लिश और डियर जिंदगी ने महिला डायरेक्टर्स के लिए कई दरवाजे खोल दिए।

मनोज पाहवा और सीमा पाहवा

मनोज पाहवा छोटे पर्दे के जाने माने एक्टर्स हैं। इन्होंने ना जाने कितने सालों से अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब मनोरंजन किया है। बहुत कम लोगों को ही इस बात का पता होगा कि मनोज ने लोगों के दिलों में अपनी जगह कई साल पहले ही टीवी शो “ऑफिस ऑफिस’ से बना ली थी। इसके बाद इन्होंने दिल धड़कने दो, सिंह इज किंग, जॉली एलएलबी और मुल्क समेत 45 से अधिक फिल्मों में काम किया।

वहीं इनकी पत्नी सीमा की बात करें तो इन्होंने टीवी का मशहूर शो “हम लोग” से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने कई शो और फिल्मों में काम किया। बरेली की बर्फी, दम लगा के हईशा और शुभ मंगल सावधान में इनके किरदारों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।

रसिका दुग्गल और मुकुल चड्ढा

मनोरंजन की दुनिया में सबसे पॉपुलर और सबसे टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक नाम रसिका दुग्गल का है। इन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2007 में फिल्म “अनवर” से की थी। रसिका अपने लगभग 13 साल के करियर में टीवी, फिल्म और डिजिटल हर मीडियम पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ चुकी हैं। वहीं इनके पति मुकुल भी मनोरंजन की दुनिया से जुड़े हुए हैं।

जब मुकुल से रसिका का विवाह हुआ था तो उस दौरान रसिका की उम्र महज 25 वर्ष की थी। मुकुल कई फिल्मों के हिस्सा रह चुके हैं, जिनमें एक मैं और एक तू, सत्याग्रह, आय मी और मैं जैसी कई फिल्में शामिल हैं। इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में मशहूर वेब सीरीज ऑफिस में भी यह नजर आ चुके हैं।

मेहर विज और मानव विज

मेहर विज को कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अहम सपोर्टिंग किरदार निभाते हुए देखा जा चुका है। इन्हे बजरंगी भाईजान और सीक्रेट सुपरस्टार दोनों में ही अपनी बच्ची के लिए कभी हालातों से तो कभी परिवार से लड़ती मां के किरदार में दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। वहीं मानव भी फिलौरी, उड़ता पंजाब, नाम शबाना और रंगून जैसी कई बड़ी फिल्मों में अहम रोल निभाते हुए नजर आ चुके हैं। इन दोनों ने ही अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी।

विधु विनोद चोपड़ा और अनुपमा चोपड़ा

विधु चोपड़ा ने बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत 1942: अ लव स्टोरी से की, जो एक बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। इसके बाद विधु चोपड़ा ने राजकुमार हिरानी के साथ मिलकर मुन्नाभाई सीरीज, 3 ईडियट्स, पीके और संजू जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई। वहीं उनकी पत्नी की बात करें तो वह भी मनोरंजन जगत का जाना माना नाम हैं। अनुपमा एक मशहूर फिल्म जर्नलिस्ट, लेखिका और फिल्म क्रिटिक हैं।