90 के दशक में इतनी फीस लेते थे ये सुपरस्टार्स, आज करोड़ों के हैं मालिक

इंसान किसी ना किसी क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सोचता है। अगर कोई इंसान अपने सोचे गए क्षेत्र में काम करता है तो वह यही चाहता है कि वह लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ता जाए। वैसे देखा जाए तो सभी लोग अपनी मेहनत के दम पर सफलता पाने की कोशिश में लगे रहते हैं और धीरे-धीरे उनको सफलता मिलती जाती है। अगर हम बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों की बात करें तो इस इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से सितारे हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे रोल से की थी परंतु आज वही सितारे बॉलीवुड के सुपरस्टार्स बन चुके हैं। दौलत-शोहरत और नाम में लगातार इनके इजाफा ही हुआ है। आज हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन मशहूर सितारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो मौजूदा समय में एक फिल्म में काम करने के लिए करोड़ों रुपए की फीस लेते हैं परंतु 90 के दशक में उन्ही सुपरस्टार्स को बहुत कम फीस मिलती थी।

सनी देओल

सनी देओल एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके डायलॉग और एक्शन के लोग दीवाने हैं। आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो सनी देओल की फिल्में देखना पसंद करते हैं। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि सनी देओल 90 के दशक में एक फिल्म के लिए 90 लाख रूपए की मोटी फीस लेते थे। फिलहाल में सनी देओल काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं।

सुनील शेट्टी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी को भला कौन नहीं जानता। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के बलबूते लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। सुनील शेट्टी अपनी एक्शन फिल्मों के लिए हमेशा से ही चर्चा का विषय बने रहे हैं। साल 1992 में आई फिल्म “बलवान” से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता सुनील शेट्टी उस समय के दौरान एक फिल्म के लिए 20 लाख रुपए फीस लेते थे परंतु आज यह करोड़ों के मालिक हैं। भले ही सुनील शेट्टी फिल्मों से दूर हो चुके हैं परंतु यह बिजनेस के क्षेत्र में अच्छा खासा नाम कमा रहे हैं और सालाना करोड़ों की कमाई करते हैं।

अक्षय कुमार

बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ियों के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की ज्यादातर फिल्में सुपरहिट साबित होती हैं। आप ऐसा समझ सकते हैं कि मौजूदा समय में अक्षय कुमार हिट मशीन हैं। अगर अक्षय किसी फिल्म में हैं तो वह फिल्म गारंटी के साथ सफल रहेगी। 90 के दशक में अक्षय कुमार एक फिल्म के लिए 60 लाख रूपए फीस लेते थे परंतु आज यह मेकर्स से करोड़ों रुपए की फीस वसूल करते हैं।

अजय देवगन

अजय देवगन ने भारतीय सिनेमा जगत में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और लोग इनके अभिनय की खूब तारीफ भी करते हैं। आपको बता दें कि अजय देवगन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म “फूल और कांटे” से की थी और यह फिल्म उस समय के दौरान सुपरहिट साबित रही थी। 90 के दशक में अजय देवगन एक फिल्म के लिए 65 लाख रुपए फीस लेते थे।

आमिर खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान 90 के दशक में एक फिल्म के लिए 55 लाख रुपए फीस लेते थे। फिलहाल यह अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं।

सलमान खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग खान यानी सलमान खान मौजूदा समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे महंगे अभिनेताओं की सूची में हैं। वहीं 90 के दशक में सलमान खान एक फिल्म के लिए 25 लाख रुपए फीस लेते थे।

शाहरुख खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेहतरीन एक्टिंग की दुनिया दीवानी है। शाहरुख खान 90 के दशक में एक फिल्म के लिए 35 लाख रुपए फीस लेते थे और आज यह एक फिल्म में काम करने के लिए करोड़ों रुपए लेते हैं।