टीवी इंडस्ट्री में DIVORCE के चलते इन जोड़ियों की टूट चुकी हैं शादी,5 नंबर वाली है सबकी फेवरेट
किसी भी रिश्ते में तलाक की बात सुनकर हर किसी का दिल बैठ जाता है, कि आखिर इतने सालों का हसता खेलता रिश्ता कैसे टूटने की कगार पर आ जाता है। लेकिन कई बार कुछ ऐसी स्थिति बन जाती है कि पति-पत्नी का एक साथ रहना मुश्किल हो जाता है और दोनों एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर बैठते हैं। वहीं अगर टीवी इंडस्ट्री की बात करें, तो यहां भी स्टार्स के बीच ऐसी स्थिति देखने को आजकर आम मिल रही है। अभी तक कई ऐसी मशहूर जोड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं जिन्होंने शादी के रिश्तों को खत्म कर दिया।
मानिनी डे-मिहिर मिश्रा
टीवी इंडस्ट्री के जानी मानी जोड़ी मानिनी डे और मिहिर मिश्रा ने अपनी शादी के रिश्ते को तोड़ने की खबर से हर किसी को हैरत में डाल दिया है। दोनों के रिश्ते में आई दरार ने दोनों के फैंस को झटका दिया है। दोनों ने शादी के करीब 16 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। आपको बता दें दोनों की पहली मुलाकात सीरियल ‘संजीवनी’ के सैट पर हुई थी। जिसके बाद दोनों ने साल 2004 में शादी कर ली थी।
सिमरन खन्ना-भरत दुदानी
स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में गायत्री यानि गायू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सिमरन खन्ना भी अपनी शादी के टूटने की खबरों को लेकर पीछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं। सिमरन अपनी पति भरत दुदानी से काफी समय से अलग रह रही हैं। इन खबरों के बीच सिमरन ने अपने तलाक की खबर पर मुहर लगा दी थी। बता दें दोनों का एक बेटा विनीत है, जिसकी कस्टडी भरत के पास है।
आमिर अली- संजीदा शेख
टीवी की सबसे ज्यादा मशहूर और खूबसूरत जोड़ियों में एक जोड़ी आमिर अली और संजीदा शेख की जोड़ी मानी जाती थी। साल 2012 में इस कपल ने निकाह के बंधन में बंधकर अपने फैंस को खास तोहफा दिया। लेकिन साल 2019 में दोनों के अलग होने की खबरों ने खूब सूर्खियां बटोरीं। लेकिन खबरों की माने तो पिछले एक साल से संजीदा आमिर के ‘लोखंडवाला’ वाले फ्लैट को छोड़कर अपने मायके में रह रही हैं। बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही तलाक ले लेंग
अविनाश सचदेव-शालमली देसाई
टेलीविजन की मशहूर जोड़ी मानी जाने वाली जोड़ियों में एक जोड़ी अविनाश सचदेव और शालमली देसाई की जोड़ी मानी जाती है। दोनों ने साल 2018 की जुलाई में अपने तीन साल के रिश्ते को खत्म कर दिया था। बता दें इस कपल ने साल 2015 में ही धूमधाम से शादी रचाई थी।
श्वेता तिवारी-अभिनव कोहली
स्टार प्लस के शो कसौटी जिंदगी से मशहूर हुई एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी में कई सालों काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है। पिछले एक साल से विवादों में घिरी एक्ट्रेस ने अभिनव कोहली से साल 2013 में दूसरी शादी रचाई थी लेकिन दोनों की शादी साल 2019 तक ही चल पाई। श्वेता ने अपने पति पर बेटी पलक तिवारी से दुर्व्यवाहर का आरोप लगाकर अलग होने का फैसला ले लिया था। हांलाकि अभी तक श्वेता और अभिनव का तलाक नहीं हुआ है।
चाहत खन्ना-फरहान मिर्ज़ा
अपने टैटू के लिए मशहूर टीवी एक्ट्रसे चाहत खन्ना पिछले काफी दिनों से खबरों में छाईं हुई हैं। खबरों के मुताबिक चाहत ने अपने पति फरहान मिर्ज़ा के नाम का टैटू रिमूव करवाकर अब उसकी जगह दूसरा टैटू बनवा लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि फरहान मिर्जा के साथ चाहत की ये दूसरी शादी थी। लेकिन 2018 में चाहत ने फरहान से तलाक ले लिया था।