काम नहीं मिलने से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे टीवी और बॉलीवुड के ये सितारें, कईयों की तो सेविंग भी हुईं खत्म!

देशभर में कोरोनावायरस से जंग लगातार जारी है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर ने देश में पहले से कहीं ज्यादा कहर बरपाया है। इस संक्रमण के चलते अभी तक कई लोगों ने अपनों को खो दिया है और बहुत से लोग आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे हैं। वहीं इस महामारी का प्रकोप टीवी और फिल्म जगत पर भी देखने को मिला है। कोरोना वायरस के चलते टीवी और फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है जिसके चलते कई सितारों ने मुंबई ही छोड़ दिया तो कई अभी भी इस मुश्किल वक्त में टिके रहने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।

वंदना सजनानी

हाल ही में ईशान खट्टर की सौतेली मां और फिल्म अभिनेत्री वंदना सजनानी ने खुलासा किया कि इस महामारी के दौरान उनकी सारी सेविंग खत्म हो चुकी है और वो अपने परिवार के साथ काफी मुश्किल में हैं। दरअसल वंदना सजनानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह और उनका परिवार इस आर्थिक स्थिति से गुजरने के लिए अपनी पूरी सेविंग खर्च कर चुका है। वंदना ने यह भी बताया कि उनके बचत का ज्यादातर हिस्सा मेडिकल बिल्स पर खर्च किया गया है, उनका नवजात बेटा पिछले साल कुछ महीनों के लिए आईसीयू में था। इस दौरान वंदना सिर्फ एक ऐड में ही काम कर पाई थी।

अयूब खान

हिंदी सिनेमा के लिजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार के रिश्तेदार अयुब खान टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम हैं। आमिर खान स्टारर फिल्म मेला और दिल चाहता में काम कर चुके एक्टर अयूब खान भी कोरोनावायरस के चलते आर्थिक तंगी का शिकार हुए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अयूब खान ने बताया कि बीते डेढ़ साल से मैंने एक रुपया भी नहीं कमाया है। मेरी सेविंग से ही सबकुछ चल रहा था और उसमें भी कुछ ही रुपये बचे हैं। अगर हालत में सुधार नहीं हुआ तो उनके पास मदद मांगने के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं रहेगा। अयूब खाने ने आगे बताया कि बिना कमाई के तनाव भी महसूस हो रहा है। हालात ऐसे है कि  जो आपके पास है आपको उसी में गुजारा करना पड़ेगा।

अतुल वीरकर

वहीं सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा समेत कई टीवी शो में काम कर चुके एक्टर अतुल वीरकर तारक ने भी अपना दर्द बयां किया। अतुल वीरकर ने बताया कि ‘लॉकडाउन ने सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि हर किसी को प्रभावित किया है लेकिन मेरा मामला बाकि लोगों से थोड़ा अलग है। मेरे ऊपर मेरे बच्चे की जिम्मेदारी है जो इस वक्त गंभीर बीमारी से लड़ रहा है। मेरा बेटा बाकी सामान्य बच्चों की तरह खड़ा नहीं हो सकता है और न ही कुछ और काम कर सकता है। वह हमेशा बिस्तर पर पड़ा रहता है।’ इस मुश्किल घड़ी में अतुल को मोमबत्ती और अखबार बेचना पड़ रहा है।

हिमानी शिवपुरी

र टीवी की दिग्गज अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी की बात करें तो उन्होंने भी इस महामारी के चलते काम बंद होने के बारे में बताया कि एक्टर्स के लिए कोई प्रॉविडेंट फंड नहीं होता है ऐसे में जब तक शूटिंग चलती रहती है तब तक उनकी गाड़ी भी चलती रहती है। लेकिन एक बीर शूटिंग रुक जाए तो फिर कई मुश्किलों को सामना करना पड़ता है। मालूम हो कि हिमानी शिवपुरी ने ‘दिलवाले दुल्हिनया ले जाएंगे’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘मेहंदी’ सहित कई हिट फिल्मों में काम किया है।

घनश्याम नायक

इनके अलावा सब टीवी के सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका का किरदार निभाने वाला घनश्याम नायक की बात करें तो उन्हें भी मौजूदा स्थिति में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते अभी तो शो की शूटिंग को पूरी तरह से रोक दिया गया है। वह पिछले एक महीने से घर पर हैं और उन्हें ये भी नहीं पता कि उन्हें शूटिंग के लिए दोबारा कब बुलाया जाएगा।