ये 3 राशि के लिए बुरी खबर ला सकता हैं सावन का महिना, सिर्फ शिवजी के ये उपाय बचा सकते हैं मुसीबतों से
दोस्तों वैसे तो हर किसी की लाइफ में सुख दुःख आते और जाते रहते हैं. लेकिन कई बार आपकी किस्मत इतनी अधिक खराब होती हैं कि जीवन में एक के बाद एक दुःख आते रहते हैं. ऐसी स्थिति में इंसान काफी परेशान हो जाता हैं और भगवान की शरण में जाने के सिवाए उसके पास कोई उपाय नहीं बचता हैं. ये बुरी किस्मत कई बार आपकी राशि और उससे जुड़े गृह नक्षत्रो के कारण भी आती हैं. ऐसे में इस सावन के महीने में भी कुछ राशियाँ ऐसी हैं जिनकी किस्मत के सितारें खतरे में रहेंगे. इन राशि के लोगो को इस माह में कोई बुरी खबर सुनने को मिल सकती हैं.
यदि आपकी राशि भी इस लिस्ट में आती हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं. चुकी सावन के महीने में शिवजी की शक्तियां और भी बलशाली हो जाती हैं इसलिए यदि आप इन्हें प्रसन्न करने के लिए कुछ ख़ास उपाय करते हैं तो इस महीने में आने वाला आपका बुरा समय टल सकता हैं. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वे राशियाँ जिन्हें इस सावन के महीने में संभल के रहना चाहिए.
मिथुन राशि:
इस राशि के लोगो को सावन के महीने में अपने किसी करीबी को लेकर कोई दुखभरी खबर मिल सकती हैं. इस खबर की वजह से आपका मन उदास और विचलित रहेगा. आपका किसी काम में भी मन नहीं लगेगा. यदि आप इस बुरी खबर को टालना चाहते हैं तो ये उपाय अवश्य करे. सावन के महीने में किसी भी दिन शिव मंदिर जाए और वहां दूध, केसर, शहद के मिश्रण से शिवलिंग का अभिषेक करे. ऐसा करते समय आप शिवजी से अपने करीबियों की सलामती की प्रार्थना भी करे. अगर भोलेनाथ ने चाह तो आपका ये बुरा समय टल जाएगा.
सिंह राशि:
इस राशि के जातक के लिए सावन का महिना स्वास्थ की दृष्टि से कष्टदायक हो सकता हैं. इस महीने आपकी कोई पुरानी बिमारी फिर से लौट सकती हैं या बड़ा रूप ले सकती हैं. ऐसे में आपको अपनी लाइफस्टाइल और खाने पीने को लेकर काफी सतर्कता बरतनी चाहिए. साथ ही अपनी अच्छी सेहत के लिए ये उपाय करे. सावन के महीने में शिवजी को केले का प्रसाद चढ़ाए. अब इस केले को गाय को खिलाए. गाय या कहे नंदी शिवजी का वाहन होता हैं. ऐसे में सावन के महीने में उनकी सेवा करना भी लाभकारी होता हैं.
मकर राशि:
इस राशि वाले सावन के महीने में पैसो से सम्बंधित कोई भी काम बड़ा सोच समझ कर ही करे. इस माह में आपको पैसो का भारी नुकसान होने की सम्भावना हैं. पैसो के लेन देन या खरीदी बिक्री में घाटा हो सकता हैं. साथ ही पैसा चोरी होने का भी खतरा हैं. ऐसे में इन सभी चीजों से बचने के लिए भोलेनाथ का ये उपाय अवश्य करे. सावन के माह में आप किसी गरीब व्यक्ति को पीले वस्त्र दान करे. इसके आलवा किसी ब्राह्मण को भरपेट भोजन भी कराए. ऐसा करने से आपकी धन से सम्बंधित मुसीबतें टल जाएगी.
यदि आपको ये उपाय पसंद आए तो इन्हें दूसरों के साथ भी शेयर करे ताकि वे भी उन्हें अपनाकर मुसीबतों को टाल सके.