आज सावन के इस पहले सोमवार खुद भोलेनाथ ने सुन ली इस 1 राशि की पुकार ,अब जिंदगी भर कुछ भी मांगने की जरूत नहीं पड़ेगी
हिन्दी पंचांग के सभी बारह महीनों में श्रावण मास का विशेष महत्व माना जाता है, क्योंकि ये शिवजी की भक्ति का महीना है। श्रावण मास को सावन माह भी कहते है। मान्यता है कि जो लोग इस माह में शिवजी की पूजा करते हैं, उनके सभी दुख दूर हो जाते हैं। कार्यों में आ रही मुश्किलें खत्म हो जाती हैं और देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है। इसी वजह से देशभर के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रहेगी। सावन के महीना को कामनापूर्ति और भक्ति का महीना भी कहा जाता है |देवों के देव महादेव का महीना सावन का महीना आज से शुरू हो गया है. मन्दिरों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंज उठे हैं. सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को है. लेकिन मन्दिरों में आज से ही शिवलिंग पर जल चढ़ाया जा रहा है|
हिन्दू धर्म के अनुसार शिव जी का स्थान सभी देवताओ में बेहद ऊँचा माना जाता है. जी हां तभी तो उन्हें महादेव कहा जाता है. हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि भोलेनाथ बहुत से लोगो के सबसे प्रिय भगवान् है. दरअसल शिव जी अपने भक्तो से बेहद जल्दी प्रसन्न हो जाते है और उन पर अपनी कृपा बरसा देते है. इसके इलावा शिव जी के प्रति उनके भक्तो की आस्था और ज्यादा उन्हें उनके करीब पहुंचा देती है. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो शिव जी कभी भी अपने किसी भक्त को निराश नहीं करते. शायद यही वजह है कि लोग सावन का महीना यानि शिव जी का महीना बड़ी धूमधाम के साथ मनाते है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज कल सावन का महीना ही चल रहा है और इस सावन के महीने में शिव जी बेहद प्रसन्न है.
बरहलाल हिन्दू धर्म के अनुसार ऐसा माना जाता है कि अगर आपने भगवान् शिव को खुश कर लिया, तो समझो आपका बेडा पार हो ही जाता है. बता दे कि ज्योतिष शास्त्र में तो शिव जी यानि भोलेनाथ को खुश करने के काफी उपाय भी बताये गए है. हालांकि भोलेनाथ तो केवल अपने भक्तो की सच्ची श्रद्धा और आस्था से ही खुश हो जाते है|वही इस सावन भोलेनाथ किसी एक राशि पर काफी प्रसन्न रहने वाले है और वो इस राशि वालों की मनोकामना पूर्ण करेंगे और हो सकता है वो खुशकिस्मत राशि आपकी भी हो सकती है | तो चलिए अब आपको उस खुशकिस्मत राशि के बारे में विस्तार से बता ही देते है.
वृश्चिक राशि
बता दे आज हम यहाँ जिस राशि की हम यहाँ बात कर रहे है वो राशि कोई और नहीं बल्कि वृश्चिक राशि है. जी हां ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शिव जी इस राशि वाले लोगो से बेहद प्रसन्न है. अब जाहिर सी बात है कि जब शिव जी इस राशि वालो से इतने प्रसन्न है, तो इनकी किस्मत के दरवाजे तो खुल ही जायेंगे. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो अब इस राशि वालो को इनकी आस्था का सही फल मिलने वाला है. गौरतलब है कि भोलेनाथ की कृपा से इस राशि के जातकों की सभी इच्छाएं यानि मनोकामनाएं पूरी हो जाएँगी