अपनी शादी में भूलकर भी ना करे ये 5 काम, बीच मंडप में कैंसिल हो सकती हैं शादी

दोस्तों शादी ब्याह का मामला बड़ा जिम्मेदारी वाला काम होता हैं. यही वजह हैं कि इसे कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. जब कोई व्यक्ति किसी से शादी करता हैं तो उसका अगला पिछला सब कुछ देखता हैं और पूरी तसल्ली करने के बाद ही शादी के लिए हाँ बोलता हैं. लेकिन इसके बावजूद कई बार कुछ लोग शादी वाले दिन अपने असली रंग दिखाने लगते हैं. ऐसे में यदि सामने वाली पार्टी को गुस्सा आ गया तो वो बीच मंडप में ही शादी तोड़ सकती हैं. पिछले कुछ सालो में ऐसी कई खबरे आई हैं जिसमे दुल्हन या दुल्हे ने बीच मंडप में ही शादी तोड़ दी. इस शादी को तोड़ने की हर किसी की अलग अलग वजहें होती हैं.

जब सभी मेहमानों के बीच शादी टूटती हैं बहुत अधिक बदनामी होती हैं. साथ ही शादी में हुआ खर्चा भी वेस्ट जाता हैं. इसके बाद दुबारा इस व्यक्ति से शादी करने के बारे में लोग भी कई बार सोचते हैं. यही वजह हैं कि आपको अपनी शादी में काफी सतर्क रहना चाहिए. कहीं आपके साथ भी ऐसा ना हो जाए इसलिए आज हम आपको 5 ऐसे काम बताने जा रहे हैं जिसे आपको भूलकर भी शादी के कार्यक्रम के दौरान नहीं करना हैं.

1. दहेज़ की मांग: अक्सर कुछ लोग शादी वाले दिन ही दहेज़ की मांग करने लगते हैं. ये लोग शादी के पहले जो रकम तय हुई थी उससे ज्यादा मांगने की बात पर अड़ जाते हैं और लड़की पक्ष को डराने धमकाने की कोशिश करते हैं. कानूनी रूप से ये चीज बिलकुल गलत हैं. ऐसे में यदि लड़की पक्ष में से कोई जागरूक निकला और उसने आपकी पुलिस में शिकायत कर दी तो शादी तो टूटेगी ही साथ ही थाने में केस भी दर्ज हो जाएगा. इसलिए दहेज़ की बात को अपने दिमाग से निकाल देने ही बेहतर होगा.

2. शादी में नशा: पिछले कुछ महीनो में ऐसी कई खबरे आई हैं जहाँ दुल्हन ने दुल्हे के नशे में होने के कारण शादी कैंसिल की हैं. इसलिए आप अपनी शादी में नशा बिलकुल भी ना करे. नशे में अक्सर इंसान बहक जाता हैं और कई गलत काम या अजीब हरकत कर जाता हैं. ये चीजें आपकी शादी की गरिमा को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

3. गलत नज़र: कई बार दूल्हा या उसके साथ आए बाराती लोग शादी में आई अन्य लड़कियों और महिलाओं पर बुरी नज़र रखने लगते हैं. इनमे से कुछ तो कमेन्ट पास करना या छोटी मोटी छेड़छाड़ करना जैसा काम भी कर देते हैं. इसलिए दुल्हे या उसके साथ के लोगो को शादी ब्याह में इन सब चीजों से बचना चाहिए. सिर्फ शादी ही नहीं बल्कि बाकी समय भी ऐसा करना गलत हैं.

4. गुटखा तंबाकू: दुनियां की कोई भी लड़की अपने दुल्हे को शादी वाले दिन मुंह में गुटखा दबाए या यहाँ वहां पिचक पिचक करते नहीं देखना चाहेगी. शादी में दुल्हे के गुटखा खाने की वजह से पहले भी कई शादियाँ टूट चुकी हैं. इसलिए आप भी ये गंदी आदत छोड़ दे.

5. पूर्व प्रेमी या प्रेमिका को न्योता: अपनी शादी में भूलकर भी पूर्व प्रेमी या प्रेमिका को ना बुलाए. यदि उसने शादी में अपना मुंह खोल दिया या किसी मेहमान के कान भर दिए तो आपकी शादी खतरे में आ सकती हैं.