इस AC से आपको फ्री में मिलेगी ठंडी ठंडी हवा, बिजली के बढ़ते बिल से मिलेगी राहत, जाने कैसे

यूँ तो गर्मियों का मौसम शुरू हुए काफी दिन हो चुके है, लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे है, जिन्होंने अब भी एसी का इस्तेमाल करना शुरू नहीं किया. वही जो लोग एसी खरीदने के बारे में सोच रहे है, उनके लिए आज हम एक बेहद अच्छी खबर लाये है. अब इसमें तो कोई दोराय नहीं कि जब हम एसी का इस्तेमाल करते है, तो हमें गर्मी से ज्यादा बिल की चिंता सताती है. जी हां यानि गर्मियों में जितना ज्यादा एसी चलेगा, उतना ही ज्यादा बिजली का बिल भी बढ़ेगा. यही वजह है कि कुछ लोग तो बिजली के बड़े बिल के कारण ही घर में एसी नहीं लगवाते. मगर आपको जान कर ख़ुशी होगी कि इस इलेक्ट्रिक एसी के बीच वीडियोकॉन भी अपना हाइब्रिड सोलर एसी लेकर पेश हो चुका है.

आपको जान कर ताज्जुब होगा कि इस कंपनी ने ये दावा किया है, इससे बिजली का बिल भी ज्यादा नहीं आता और ये ठंडी ठंडी हवा देने में भी माहिर है. दरअसल कंपनी ने ये दावा किया है कि ये एसी पूरी तरह से हाइब्रिड और सोलर एनर्जी पर ही चलती है. जिसके कारण इसका बिजली का बिल नहीं आता. हालांकि जब तक आप खुद इस एसी का इस्तेमाल करके नहीं देखते और इसे आजमा कर नहीं देखते, तब तक इस बात पर यकीन करना काफी मुश्किल है. इसके इलावा कंपनी एसी के साथ साथ सोलर पैंनल प्लेट और डीसी से एसी कनवर्टर भी साथ में ही देगी. यानि इस एसी को खरीदने से आपको केवल फायदा ही फायदा होगा और आपका काफी खर्चा भी बच जाएगा.

इसके साथ ही आपकी जानकारी के ये भी बता दे कि ये पैंनल किसी भी क्लाइमेट कंडीशन में काम करने की क्षमता रखते है. यहाँ तक कि इनका मेंटेनेंस का खर्चा भी काफी कम होगा. वही अगर हम इस एसी की कैपेसिटी की बात करे तो कंपनी ने इसे दो अलग अलग कैपेसिटी में निकाला है. जिसमे एक टन और एक प्वॉइंट पांच टन भी शामिल है. हालांकि ये एसी उसी समय ही काम करेगा, जब धूप निकलेगी. अब इसका मतलब तो ये हुआ कि ये एसी रात के समय काम नहीं करेगा, क्यूकि रात को तो धूप नहीं निकल सकती.

जिसके तहत इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से इसकी एक बैटरी खरीदनी पड़ेगी. जिसकी कीमत पूरे एक लाख रूपये है. हालांकि ये बैटरी आपके एसी को पूरी रात चालू रखेगी. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो इसे खरीदने के जहाँ कुछ फायदे है, वही कुछ नुक्सान भी जरूर है. मगर इस बारे में कंपनी का कहना है कि इस एसी को खरीदने के बाद आप बीस से तीस साल तक आराम से ठंडी हवा खा सकते है. बरहलाल आपको इस अनोखे एसी के बारे बताना हमारी जिम्मेदारी थी, लेकिन इसे खरीदना या न खरीदना तो आप पर ही निर्भर करता है.

मगर हम तो केवल इतना ही कह सकते है कि ज्यादा गर्मी शुरू होने से पहले एसी जरूर खरीद लीजिये, ताकि आप भी गर्मी का भरपूर मजा ले सके और चैन की नींद सो सके.