पूरी हुई नीता अंबानी की इच्छा, मुंबई इंडियंस में शामिल हो रहा है वो शख्स जिसका सबको था इंतजार
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आईपीएल का दौर चल रहा है इतना ही नहीं इस बार लोगों के अंदर आईपीएल को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस सीजन में मुंबई इंडियन्स को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए अपने चौथे मैच में पहली जीत मिली। इतना ही नहीं आपको बता दें कि चौथे मैच में मुंबई अपनी पुरानी असफलता को पीछे छोड़कर नई शुरुआत करने की कोशिश करेगी। अपने घर में खेलते हुए उसे इसका फायदा भी मिल सकता है।
बताया जा रहा है कि पिछले सीजन में चैम्पियन रह चुके मुंबई की शुरुआत इस सीजन में उतनी अच्छी नहीं रही इसी वजह से चेन्नई के साथ हुए आईपीएल के पहले ही मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद हुए दो मैचों में भी हार ही मिली। वहीं इस सीजन में मुंबई की हार की पारी तब खत्म हुई जब विराट कोहली की टीम को हराकर पहली जीत मिली। मुंबई की बल्लेबाजी की ताकत इविन लुइस, रोहित शर्मा और केरन पोलार्ड हैं।
टीम की जीत के लिए इन तीनों का परफॉर्म करना बेहद जरूरी है। वहीं हार्दिक पांड्या उनेक भाई क्रूणाल पांड्या भी बल्ले से तूफानी अंदाज में प्रदर्शन कर सकते हैं। बताते चलें कि क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस समय मुंबई इंडियन्स के मेंटोर हैं खास बात तो ये है कि सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी मुंबई इंडियन्स की मदद करते हुए नज़र आ रहे हैं।
अर्जुन अपने पिता के सपने पूरे करने के क्रिकेट को लेकर दिन रात मेहनत कर रहे हैं। सचिन का सपना है कि उनका बेटा भी उनकी तरह विश्व प्रसिद्ध क्रिकेटर बने। अर्जुन को कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड में अंग्रेज बल्लेबाजों को नेट पर गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। तब वो मुंबई घरेलू सर्किल में सभी ने यही अनुमान लगाया कि अर्जुन मैच खेलने के लिए इंग्लैंड गए हैं। वैसे अर्जुन इस लीग के खेलने के लिए बहुत ही उतावले थे। लेकिन वह इंग्लैंड में किसी खास मकसद के साथ गए थे और अभी भी इस मकसद को अंजाम देना बाकी है।
यही वजह रही कि फ्रेंचाइजी टीमों को भेजे गए 900 नामों में अर्जुन तेंदुलकर का नाम शामिल ही नहीं किया गया। खबरों के अनुसार तो अर्जुन को फिटनेस संबंधी कोई भी समस्या नहीं है। वह पूरी तरह फिट हैं। इसलिए उन्हें अपने मंजिल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है। जैसा कि हम सभी जानते हें कि आईपीएल में भी कई सारे टीम के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं आईपीएल को भारत में काफी पसंद किया जाता है और नए खिलाड़ी को टीम में प्रवेश करने के लिए यह अच्छा मौका होता है।