500 रूपए महीना की कमाई से सुनील ग्रोवर ने की थी करियर की शुरुआत, “गुत्थी” बनकर इस तरह हुए घर-घर मशहूर

मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को भला कौन नहीं जानता। यह आज किसी के पहचान के मोहताज नहीं हैं। सुनील ग्रोवर ने अपनी बेहतरीन कॉमेडी से सबको खूब हंसाया है। कभी मशहूर डॉक्टर गुलाटी, तो कभी संतोष भाभी और कभी “गुत्थी” बनकर सुनील ग्रोवर ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। टीवी से लेकर बॉलीवुड तक सुनील ग्रोवर ने अच्छा खासा नाम कमाया है परंतु उनके लिए यह सफर इतना आसान नहीं था। उनको अपने जीवन में बहुत सी कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा। हर मुश्किल का सामना करते हुए सुनील ग्रोवर में यह मुकाम हासिल किया है।

आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर का जन्म 3 अगस्त 1977 को हरियाणा के एक छोटे से गांव में हुआ था। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि सुनील ग्रोवर की पहली कमाई सिर्फ ₹500 ही थी। खुद सुनील ग्रोवर ने इस बात का खुलासा किया था।

सुनील ग्रोवर को बचपन में फिल्में देखने का बहुत शौक था। वह अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की फिल्में देखा करते थे और यही सपना देखते थे कि वह भी एक दिन उन्हीं की तरह बने। ऐसा बताया जाता है कि जब सुनील ग्रोवर नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे तब उस दौरान उनके पिताजी ने उनको तबला बजाना सीखने के लिए भेजा। जब सुनील ग्रोवर बड़े हुए तो वह फिल्म थिएटर में काम करना चाहते थे।

मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने एक बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा हुआ एक किस्से को शेयर किया था। सुनील ग्रोवर ने यह लिखा था कि “मैं हमेशा से एक्टिंग और लोगों का मनोरंजन करने में अच्छा था। मुझे याद है कि जब मैं 12वीं क्लास में था तब मैंने ड्रामा प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसे देखकर वहां आए चीफ गेस्ट ने मुझसे कहा था कि मुझे इसमें पार्टिसिपेट नहीं करना चाहिए था क्योंकि वह दूसरों के साथ अन्याय होगा।”

सुनील ग्रोवर ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा था कि “इसके बाद मैंने थिएटर की ट्रेनिंग ली और मैं मुंबई आ गया, लेकिन कुछ महीनों तक मैंने सिर्फ पार्टी की। मैंने अपनी बचत के पैसे लगाकर पॉश एरिया में घर रेंट पर लिया। मैं उस वक्त सिर्फ ₹500 कमाता था, लेकिन मुझे यकीन था कि मैं जल्दी सक्सेसफुल बन जाऊंगा।”

सुनील ग्रोवर ने आगे यह लिखा था कि “मुझे जल्दी एहसास हो गया कि यहां मैं अकेला नहीं हूं। मेरे जैसे कई लोग हैं जो अपने शहर के तो सुपरस्टार हैं लेकिन यहां सिर्फ एक स्ट्रगलर हैं। जल्द ही मेरी आमदनी के सारे रास्ते बंद हो गए और मैंने अपने पापा को याद करते हुए सोचा कि मैं अपने सपनों को ऐसे तो नहीं जाने दे सकता हूं।”

उन्होंने आगे लिखा कि “मैंने काम करना शुरू किया। मुझे टीवी में काम करने का ऑफर मिला लेकिन समय पर नहीं पहुंच पाया तो मुझे रिप्लेस कर दिया गया। इसके बाद मैंने वॉइस ओवर का काम शुरू किया और मुझे एक रेडियो में काम करने का भी मौका मिला। यह शो दिल्ली से चलता था लेकिन यह वायरल हो गया और फिर पूरे देश में इसे प्रसारित किया गया।”

सुनील ग्रोवर ने अपनी पोस्ट में आगे यह लिखा था कि “मैंने रेडियो और टीवी से जुड़े कई काम किए और। फिर मुझे गुत्थी का किरदार मिला। इसकी वजह से मैं घर-घर में मशहूर हो गया। मुझे याद है कि एक बार में लाइव स्टेज शो कर रहा था। लोग मेरे लिए चिल्लाने लगे, हूटिंग करने लगे, मुझे लगा कि किसी और के लिए यह लोगों चिल्ला रहे होंगे, लेकिन वहां सिर्फ मैं ही था। मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ कि यह सब मेरे लिए था। मुझ जैसे लड़के को यह सब पाने में बहुत वक्त लगा।”

आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के साथ “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” में गुत्थी और “द कपिल शर्मा शो” में डॉक्टर मशहूर गुलाटी का किरदार निभाया है। उन्होंने अपने इस किरदार से सभी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और सभी के दिलों में एक खास जगह बनाई परंतु सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की दोस्ती साल 2017 में टूट गई थी। इसके बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर अलग-अलग शो में काम करने लगे।

आपको बता दें कि साल 1998 में आई फिल्म “प्यार तो होना ही था” से सुनील ग्रोवर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, मैं हूं ना, गजनी, जिला गाजियाबाद, भारत, बागी और गब्बर इज बैक जैसी फिल्मों में वह नजर आ चुके हैं। इसके अलावा तांडव और सनफ्लावर वेब सीरीज में भी उन्होंने काम किया।