‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को छोड़ने के सालों बाद हिना खान के मुंह से निकला सच, इस वजह से निकलना पड़ा था शो से

मनोरंजन जगत की हिना खान टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस है. अभिनेत्री खूबसूरत तो है ही और अपने दम पर इन्होंने खूब नाम कमाया है. टीवी जगत में अपना जलवा बिखेरने के बाद हिना खान ने बॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेरा है. आपको बता दें कि हिना खान ने टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फैमिली ड्रामा सीरियल में उन्होंने संस्कारी बहु अक्षरा का रोल किया था. इसी रोल से वह देश भर के लोगों के दिलों में छा गई है.

अभिनेत्री हिना खान और उनका शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ रहा था. हालाँकि इसी दौरान हिना खान ने अपने इस शो को बाॅय बाय कर दिया है. दरअसल उस समय ये मानते थे कि हिना खान ने ऐसा अपनी इमेज को बदलने के लिए कर दिया था. वहीं अब हिना खान ने इस बात पर खुद ही आगे आकर कुछ बातें शेयर कर दी है. अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के समय ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को छोड़ने का रियल कारण बताया था.

दरअसल एक अख़बार कंपनी से चर्चा के दौरान हिना खान ने कहा था कि, ‘8 साल कार्य करने के बाद जब मैंने ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ा तो उस समय मेरे मन में किसी तरह की कोई शंका नहीं थी. मैंने ये बात कभी नहीं सोच रखी थी कि शो छोड़ने से मेरी छवि बदल सकती है. मैं ये किसी को नहीं दिखाती थी कि मैं रियल में कैसी हूँ. मेरी असल पर्सनालिटी क्या है.

वहीं आगे हिना ने आगे कहा कि मैं बस उस सीरियल में काम करते करते टायरड हो गई थी. उस समय मुझे एक ब्रेक की आवश्यकता थी. वहीं इसके बाद बिग बॉस 11 के घर में मेरी एंट्री मेरे लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आ गई. दरअसल बिग बॉस 11 के घर में भी मैं ये नहीं सोचती थी की इस पर मेरा क्या असर होगा. बिग बॉस 11 से बाहर हो जाने के बाद मुझे पता चल गया था कि देश के लोग मेरे बदले हुए रूप को पसंद कर रहे है.

उन्होंने कहा कि लोगों को मेरा लुक और नेचर काफी अच्छा लग रहा था. वहीं इसके साथ ही इस अभिनेत्री ने कई खुलासे करते हुए कहा था कि, शो से जाने के बाद लोगों ने मुझे एक अलग तरीके से देखा था. दरअसल जहां मैं पहले एक बहु हुआ करती थी वहीं बाद में सभी के लिए फैशन दीवा बन चुकी थी. मुझे और मेरे फैशन सेन्स लोगों को खूब पसंद आने लग गया. यही से मुझे अहसास होने लगा था कि मुझे ऐसे ही आगे बढ़ते रहना है. ऐसे ही मुझे बढ़ना है.