जो लोग करते है ये 5 काम, वो कभी नहीं बन सकते धनवान

यूँ तो इस दुनिया में धनवान बनने की इच्छा हर इंसान रखता है. मगर अफ़सोस कि हर इंसान की यह इच्छा पूरी नहीं हो पाती है. जी हां कई बार धनवान बनने के लिए इंसान कड़ी मेहनत भी करता है, लेकिन वो कहते है न कि जब तक भाग्य आपका साथ न दे, तब तक आपकी किस्मत नहीं चमक सकती. हालांकि कई लोग माँ लक्ष्मी को खुश करने की बेहद कोशिश करते है, लेकिन माँ लक्ष्मी को खुश करना इतना आसान नहीं है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कही न कही आप खुद की वजह से धनवान नहीं बन पा रहे है. दरअसल शास्त्रों के अनुसार इंसान अपने जीवन में कुछ ऐसे कार्य कर बैठता है, जिसके कारण उसके पास कभी धन टिकता ही नहीं है.

बरहलाल आज हम आपको उन्ही कार्यो के बारे में बताने जा रहे है. जी हां अगर आप भी अपने जीवन में हर रोज यह काम करते है, तो यक़ीनन आप कभी धनवान यानि अमीर नहीं बन सकते. इसलिए अगर हो सके तो इस जानकारी को जरा ध्यान से पढियेगा, ताकि इसे पढ़ने के बाद आपको पता चल सके, कि आखिर आपके अमीर बनने में कौन सी दीवार रुकावट बन रही है. गौरतलब है कि अगर आप वास्तव में अमीर बनना चाहते है, तो आज से ही ये काम करना छोड़ दीजिये. तो चलिए अब आपको इन कार्यो के बारे में विस्तार से बताते है.

अगले पेज पर पढ़े कौन से है वो 5 काम..

 

१. यूँ तो घर में साफ़ सफाई रखना काफी अच्छी बात है. मगर जिन लोगो के घर में रात के समय झाड़ू लगाई जाती है, वहां लक्ष्मी जी कभी वास नहीं करती. हालांकि माँ लक्ष्मी केवल उसी जगह पर प्रवेश करती है जहाँ साफ़ सफाई होती है. मगर यदि आप रात की बजाय दिन के समय अपने घर की सफाई करेंगे, तो यक़ीनन माँ लक्ष्मी आपसे नाराज नहीं होंगी. वही जो लोग रात को झाड़ू लगाते है, उन्हें पैसो की तंगी का सामना भी करना पड़ता है.

२. इसके इलावा तुलसी का पेड़ या पौधा आंगन में लगाने से घर में माता का आगमन जरूर होता है. मगर यदि तुलसी के पत्तो को गंदे हाथो से स्पर्श किया जाएँ तो इसका आपके घर परिवार पर उलटा असर भी पड़ सकता है. इसलिए अगर आपके घर में तुलसी है तो इस बात का ध्यान रखे कि उसके पत्तो को कभी गंदे हाथों से न छुएं.

३. गौरतलब है कि नौखुन काटने के लिए और न काटने के लिए कुछ दिन निश्चित होते है. जैसे कि गुरुवार के दिन नाख़ून काटना अशुभ माना जाता है. जी हां इससे कमाई में कमी होती है. इसलिए अगर हो सके तो गुरुवार के दिन भूल कर भी नाख़ून न काटे.

४. इसके इलावा चेहरे या सर के बाल भी रात के समय नहीं काटने चाहिए.. यहाँ तक कि गुरुवार और शनिवार के दिन बाल काटने भी नहीं चाहिए. जी हां ऐसा करने से माता आपसे नाराज हो सकती है.

५. गौरतलब है कि घर की महिलाओ को घर की लक्ष्मी कहा जाता है. ऐसे में यदि घर की महिलाओ के साथ या किसी भी महिला के साथ मार पीट की जाएँ या उनके साथ बुरा व्यव्हार किया जाएँ तो उस घर से लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है. यहाँ तक कि ऐसे घर से लक्ष्मी जी हमेशा के लिए चली जाती है. इसलिए अगर हो सके तो महिलाओ का सम्मान जरूर करे.

बरहलाल अगर आप भी अपने जीवन में ये काम करते है, तो आज से ही अपनी आदतों को बदल दीजिये.