शाहरुख से लेकर अमिताभ तक की फिल्मों का रीमेक बना चुकी है साउथ इंडस्ट्री, टॉलीवुड ने भी खूब कमाया है बॉलीवुड से पैसा

इन दिनों हिंदी सिनेमा जगत से ज्यादा  हिट साउथ इंडस्ट्री की फिल्में हो रही है. अब यहां आलम यह है कि बेहतर कौन है यह जंग फैंस के साथ साथ सेलिब्रिटीज में भी छिड़ चुकी है. जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि पिछले कई सालों से हिंदी सिनेमा जगत में कई सारी हॉलीवुड की मूवीस के रीमेक बने हैं और इस लिस्ट में सलमान खान की मूवी से लेकर अक्षय कुमार तक की मूवी का नाम शामिल है. लेकिन क्या आप सभी लोगों को सिनेमा जगत की उन फिल्मों के बारे में जानकारी है . जिनका रिमेक बनाकर टॉलीवुड ने खूब कमाई की है. ऐसी फिल्मों के लिस्ट में अमिताभ बच्चन की मूवी से लेकर शाहरुख खान की हिट मूवी तक का नाम शामिल है आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसी ही फिल्मों का नाम बताने जा रही हैं जिनका रीमेक साउथ इंडस्ट्री द्वारा बनाकर खूब सारे पैसे कमाए गए हैं तो चलिए जानते हैं.

मैं हूं ना

गौरतलब है कि साल 2004 में शाहरुख खान की मूवी ‘मैं हूं ना’ रिलीज हुई थी इस मूवी में शाहरुख खान के साथ अमृता रॉय, जावेद खान और सुनील शेट्टी दमदार भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए थे और यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर ही सुपरहिट साबित हुई थी. इतना ही नहीं इस मूवी की कहानी दर्शकों के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री के निर्देश को को भी खूब पसंद आई. लिहाजा साल 2008 में साउथ इंडस्ट्री में इस मूवी का रीमेक बनाया गया और जिसको ‘ऐगन’के नाम से रिलीज किया गया. मूवी में अजीत कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

मुन्ना भाई एमबीबीएस

मुन्ना भाई एमबीबीएस मूवी संजय दत्त के जीवन की सुपरहिट मूवीस में से एक है इस मूवी के जरिए संजय दत्त ने हिंदी सिनेमा जगत में दोबारा से जबरदस्त एंट्री ली थी. इस मूवी में सर्किट के साथ मुन्ना भाई की जोड़ी दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई थी लेकिन साउथ इंडस्ट्री ने इस मूवी का भी रीमेक बनाया था जिसका नाम शंकर दादा एमबीबीएस था. इस मूवी में मुख्य भूमिका चिरंजीवी ने निभाई थी.

3 ईडियट्स

3 ईडियट्स मूवी 2009 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में आमिर खान आर माधवन और शर्मन जोशी ने दमदार किरदार निभाया था. क्या मूवी हिंदी सिनेमा जगत की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. जो कि आज भी उसको द्वारा देखना खूब पसंद की जाती है. यही कारण है कि साल 2012 में बॉलीवुड ने इस मूवी का रिमेक बनाया था. इसका नाम ‘नानबन’ था. इस मूवी में सत्यराज लीड रोल में दिखाई दिए थे.

दबंग

जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि सलमान खान हिंदी सिनेमा जगत के जाने माने अभिनेता है और सलमान खान की मूवी दबंग 3 पार्ट रिलीज हो चुके हैं और हर पार्ट को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. वही दबंग की कहानी को साउथ इंडस्ट्री द्वारा रीमेक किया गया था. फिल्म का नाम गब्बर था और मुख्य भूमिका में पवन कल्याण थे.

पिंक

अमिताभ बच्चन की मूवी पिंक बहुत ही गंभीर विषय पर बनी फिल्म है. यह मूवी समाज की सोच पर करारा तमाचा है.यह मूवी भले ही बॉक्स ऑफिस पे धमाल नहीं मचा पाई पर लोगो के दिलों दिमाग में छा गई थी. साउथ में इस फिल्म का रीमेक ‘नेरकोंडा परवाई’ के नाम से बनाया गया था.इस मूवी में मुख्य भूमिका में एक्टर अजीत नजर आए थे