अपने बच्चे के लिए घर पर ऐसे बनाए ‘होममेड’ काजल, नहीं होगा इसका कोई साइड इफ़ेक्ट

अधिकतर लोग आंखों को सुंदर दिखाने के लिए काजल का इस्तेमाल करते है. इसमें लड़कियों की संख्या होती है वहीं इससे खूबसूरती के साथ आंखों की रोशनी बढ़ाने व इससे जुड़ी परेशानियों को दूर करने में भी सहायता मिलती है. ऐसे में आप इसे अपने बच्चे को भी लगा सकते है लेकिन मार्किट से मिलने वाले काजल में कैमिकल होने से बच्चे की आंखों पर बुरा असर पड़ सकता है. मगर आप काजल को बादाम से घर पर आसानी से बना सकते हैं. जिसके लिए हम आपको इसकी विधि बतानेजा रहे हैं.

काजल के लिए सामग्री:

  • बादाम- 2, घी, दीपक, फोर्क, बाती, और चम्मच
  • वहीं अगर आप ज्यादा मात्रा में काजल बनाना चाहते है तो आप बादाम ज्यादा ले सकते है.

काजल बनाने की विधि इस प्रकार है:

1. सबसे पहले दीपक में बाती डालकर उसे जला ले.
2. उसके बाद फोर्क में बादाम लगा कर उसे जलते हुए दीये के ऊपर रख दे.
3. बादाम को चम्मच की मदद से कवर करे.
4. दीये की आंच से बादाम को अच्छे से जला लिजिए
5. बादाम के जलने से चम्मच पर काजल बनना शुरू होगा.

6. इसी तरह दूसरे बादाम से भी काजल बनाए.
7. फिर चम्मच पर लगे काजल को साफ करके कंटेनर में भर लें.
8. इसमें थोड़ा सा घी डालकर मिक्स कर ले.
9. आपका काजल बन कर तैयार हो जाएगा
10. इसे आप डेली बच्चे को और खुद भी लगा सकते हैं.

इस काजल के फायदे

1. बादाम से तैयार काजल को लगाने से पलकों की ग्रोथ बढ़ने में मदद होती है.

2. विटामिन ए, ई, एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर बादाम आंखों की रोशनी बढ़ाता है.

3. जिन लोगों को आंखों में जलन, खुजली की समस्या होती है, उन्हें इसका जरूर इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आंखों से जुड़ी परेशानियां दूर होकर ठंडक का अहसास होया है.

4. इससे आंखे बड़ी व और खूबसूरत दिखाई देंगी.

5. वहीं भारत में बहुत से लोग बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आप चाहे तो इससे बच्चे के माथे, तलवे या गाल पर टिका लगा सकते हैं.

​बच्चों को काजल लगाने का तरीका

दरअसल आप काजल को बच्चे को नहलाने के बाद लगा सकते है. छोटे बच्चों को कोई भी चीज जल्दी ही नुकसान पहुंचा सकती है ऐसे में उसे काजल लगाने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए साथ ही अगर आप अंगुली से इसे लगा रहे है तो अपने नाखूनों को काट कर रखे, नहीं तो बच्चे को नाखून से आंख में लग सकती है.