जब सफेद साड़ी पहन अनीता हसनंदानी ने रोहित रेड्डी संग लिए थे सात फेरे, दुल्हन की खूबसूरती की हुई थी खूब तारीफ

अनीता हसनंदानी टीवी इंडस्ट्री की बेहद मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। इन्होंने छोटे पर्दे के कई धारावाहिकों में काम किया है और लोग उनके अभिनय की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। अनीता हसनंदानी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी फैंस का दिल जीत लिया है और यह छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं।

अनीता हसनंदानी को सबसे ज्यादा पसंद किये जाने के पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि इनका ऑल द टाइम ग्लैमरस दिखना। अनीता हसनंदानी जितनी रील लाइफ में स्टाइलिश हैं। उतनी ही असल जिंदगी में भी खूबसूरत लगती हैं। आए दिन अनीता हसनंदानी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, जिन्हें फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

आपको बता दें कि अनीता हसनंदानी ने 14 अक्टूबर साल 2013 में बिजनेसमैन रोहित रेड्डी संग सात फेरे लिए थे। अनीता हसनंदानी की लोकप्रियता बहुत अधिक है परंतु इसके बावजूद भी इन्होंने बेहद सादगी के साथ रोहित रेड्डी को अपना जीवनसाथी बनाया था। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान अभिनेत्री का लुक देखने लायक था।

टीवी की मशहूर अभिनेत्री अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से शादी रचाई थी और इस शादी में इन दोनों के परिवार वाले और कुछ करीबी मित्र ही शामिल होने के लिए पहुंचे थे। दुल्हन बनी अनीता हसनंदानी और दूल्हे बने रोहित रेड्डी ने अपनी शादी में अपने लुक को बेहद सिंपल और एलिगेंट रखा था और अपने सिंपलीसिटी भरे अंदाज में ही अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे। इन पर से किसी की भी निगाहे हट नहीं पा रही थीं।

अगर हम इस दौरान अनीता हसनंदानी के आउटफिट की बात करें तो दुल्हन बनी अनीता ने वाइट कलर की रेशम के धागों से कढ़ाई की हुई कांजीवरम साड़ी पहनी हुई थी, जिसे उन्होंने क्लासिक स्टाइल में ड्रेप किया था और वही साड़ी का बेस बैकग्राउंड बिल्कुल प्लेन रखा गया था, जिसके साथ रेड कलर का बॉर्डर बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा था।

अभिनेत्री अनीता हसनंदानी ने इस साड़ी के साथ लाल रंग का ब्लाउज पहना हुआ था, जो उनके पूरे लुक को काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहा था। वहीं अनीता ने लाल रंग की चुनरी ओढी हुई थी, जिससे उन्होंने अपने ब्राइडल लुक को पूरा किया था। उनकी इस लाल रंग की चुनरी पर एंब्रॉयडरी के साथ नग का काम भी किया गया था, जो इनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था।

अनीता हसनंदानी ने अपनी शादी के दौरान अन्य दुल्हनों की तरह हैवी ज्वेलरी कैरी नहीं की थी बल्कि इन्होंने लाइटवेट 3 नेकपीस कैरी किया था जो कि उनके ब्राइडल लुक को काफी ज्यादा परफेक्ट बना रहा था। वहीं उन्होंने माथा पट्टी भी लगाई थी, जिसके साथ मैचिंग इयररिंग्स पहना हुआ था, इसमें अनीता बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

वहीं अगर हम मेकअप की बात करें तो दुल्हन बनी अनीता ने अपने लुक को ही नहीं बल्कि अपने मेकअप तक को एकदम सिंपल रखा हुआ था जो उनकी नेचुरल ब्यूटी को पूरी तरह से हाइलाइट होने का अवसर दे रहा था। अभिनेत्री ने खुद को ग्लोइंग लुक देते हुए लाल बिंदी लगाई हुई थी, जिसके साथ अपने बालों को जूड़े में स्टाइल कर गजरा भी लगाया हुआ था। ओवरऑल अनीता हसनंदानी का ब्राइडल लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था।