ट्विटर के नए CEO बने पराग अग्रवाल ,जानिए कितनी मिलती है ट्विटर के सीईओ को सैलरी,बन चुके है इतनी संपत्ति के हैं ये मालिक

भारत देश अब किसी देश से पीछे नहीं रहा है यहां के लोग अब काफी स्मार्ट हो चुके हैं वहीँ बीते दिनों ट्विटर के सीईओ के तौर पर भारतीय मूल के इंजीनियर पराग अग्रवाल को चुना गया है उनको यह गद्दी जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद प्राप्त हुई है. बता दें कि पराग साल 2011 से ही ट्विटर से जुड़े हुए हैं उन्हें साल 2017 में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर चुना गया था. वही सीईओ बनने के बाद जैक डोर्सी ने पराग को प्रतिभावान और ऊर्जावान बताकर उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं. पराग अग्रवाल के सीईओ बनते ही गूगल पर अब उनके नाम को सर्च किया जा रहा है वह हर कोई उनके बारे में जानने को उत्सुक है. आज के इस खास पोस्ट में हम आपको स्वेटर के इस नए सीईओ से रूबरू करवा रहे हैं तो चलिए हम बताते हैं आपको आखिर पराग कितनी संपत्ति के मालिक हैं.

इतनी संपत्ति के मालिक हैं पराग

जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों पराग का नाम सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में शामिल हो चुका है उनके पास फिलहाल एक 1.52 मिलियन डॉलर की कुल जायदाद है. यानी भारतीय मुद्रा में देखा जाए तो फिलहाल पराग अग्रवाल के पास 11.5 करोड़ रुपए की संपत्ति है उन्हें ट्विटर से हर साल $250, 000 तनख्वाह मिलती है लेकिन अब जबकि वह सीईओ बन चुके हैं तो उनकी सैलरी बढ़ कर एक मिलियन डॉलर एनुअल हो गई है साथ ही उन्हें स्टॉक यूनिट और 12.5 मिलियन डॉलर मूल्य के प्रदर्शन आधारित स्टॉक यूनिट दिए जा रहे हैं.

मुंबई में है पैतृक घर और लाखों की जायदाद

आपको बता दें कि पराग अग्रवाल असल में एक संभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखते हैं उनके पापा भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग में वरिष्ठ अधिकारी रह चुके हैं जबकि उनकी मां सेवानिवृत्त स्कूल टीचर रही है. पर आप शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी विनीता अग्रवाल भी स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसीन में फिजीशियन और असिस्टेंट टेक्निकल प्रोफेसर की पोस्ट पर काम कर रही है. खबरों की मानें तो  पराग के पास मुंबई में पैतृक घर है और उनके पास लाखों की संपत्ति भी है.

जैक डोर्सी ने किया था यह ट्वीट

बता दें कि 45 वर्षीय जैक डोर्सी ने सोमवार को ट्वीट करके इस्तीफे का ऐलान किया था इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि, ‘कंपनी में सीईओ की भूमिका निभाने के और ट्विटर में लगभग 16 वर्ष काम करने के बाद अब मैंने फैसला लिया है कि मेरे जाने का समय आ गया है क्योंकि अब पराग हमारे अगले सीईओ होने वाले हैं.’ जबकि ट्वीट के कुछ समय बाद ही ट्विटर द्वारा भी एक ट्वीट किया गया था जिसमें लिखा गया था कि, ‘निदेशक मंडल ने अब पराग अग्रवाल को सीईओ के सदस्य के रूप में नियुक्त कर लिया है.’ बता दें कि ट्विटर एक अमरीकी माइक्रो ब्लॉग्गिंग व सोशल मीडिया नेटवर्किंग प्लेटफार्म है जहाँ ट्वीट के जरिए लोग अपनी बात सामने रखते हैं. वहीँ अब इस कंपनी में भारतीय व्यक्ति को सीईओ बना दिया गया है.