मजेदार जोक्स : एक औरत का पति गुम हो गया.. वो थाने पहुंची और हुलिया लिखवाया – बहुत ही हैण्डसम..
आज के इस वर्तमान युग में हर आदमी अपने लाइफ के काम काज में व्यस्त रहता है जिस वजह से लोग अपनी जिंदगी को खुलकर जी भी नही पाते है पर ये तो हम सभी जानते ही है की हमारे जीवन में खुश रहना कितना जरूरी होता है और अच्छी सेहत के लिए डॉक्टर भी यही सलाह देते है है हम सबको अपने जीवन में हमेशा ही खुश रहना चाहिए और अज हम आपको हंसाने के लिए कुछ बहुत ही मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें आप एक बार जरुर पढ़े और कुछ समय हँसते हुए भी बिताये तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने और हंसाने का ये सिलसिला
एक औरत कांच की दुकान में कुछ गिफ्ट खरीदने गयी.
पर एक घंटे तक 100 चीज़े नापसंद करने के बाद बोली…
औरत- भैया कुछ ऐसी चीज़ दिखाओ जिसको चाह कर भी तोड़ न सके!
दुकानदार- बहन जी वो तो आपका मुंह ही है
पप्पू (बंटू से)- तुमको कभी किसी से प्यार हुआ?
बंटू- हां हुआ तो है यार, पर वह मानती ही नहीं है
पप्पू- क्यों क्या कहती है?
झंडू- कहती है आई लव यू ‘टू’….पता नहीं ये दूसरा कौन है!!
पप्पू को 20 साल बाद फांसी होने वाली थी.
पुलिस- तुम्हें कल सुबह 5 बजे फांसी दी जाएगी
यह सुनकर पप्पू जोर-जोर से हंसने लगा…
पुलिस- क्यों हंस रहे हो?
पप्पू- मैं तो सुबह 8 बजे तक सोता हूं!!
पत्नी (गुस्से में)- मैं घर छोड़ कर जा रही हूं
पति(गुस्से में)- हां, जान छोड़ो अब
पत्नी- बस आपकी यही जान कहने की आदत
ना हमेशा मुझे रोक लेती है!!
सास ने पड़ोस की बहू से पूछा –
तुम्हारे घर में इतनी औरतों की भीड़ क्यों लगी है…?
बहू – हमारे गधे के लात मारने के कारण मेरी सास चल बसी…!
अब उस गधे को खरीदने के लिए औरतों की भीड़ लगी हुई है…!
डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है…?
पप्पू- टीचर के लिए…!
डॉक्टर- पर क्यों…?
पप्पू – क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं…
बॉयफ्रेंड- मैं हनीमून पर तुम्हें शिमला ले जाऊंगा।
गर्लफ्रेंड- सच में?
बॉयफ्रेंड- हां
गर्लफ्रेंड- पहली Wedding Anniversary पर कहां ले जाओगे?
बॉयफ्रेंड- तब शिमला से वापस लाऊंगा।
पप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था, अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी
पुलिस- बाहर निकल साले
पप्पू- माफ कर दो दरोगा जी
पुलिस- साले दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
पप्पू- अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे।
संता- तुमने पिछली नौकरी क्यों छोड़ी?
बंता- परेशानी के कारण
संता- कैसी परेशानी थी तुम्हें?
बंता- मुझे नहीं, वे लोग मुझसे परेशान हो गए थे…
अम्मा बोली आजकल की बेटियां भी बेटों के बराबर हो गई हैं,
सुनते ही पिंकी, रिंकीं सब खुश हो गईं
फिर अम्मा ने जो कहा उसे सुन कर सबकी बोली बंद
अम्मा गुस्से में बोलीं- मजाल है घर का कोई काम कर लें…

लड़की:– अंग्रेजी मे बताऊं या हिंदी मे, लड़का:– अंग्रेज़ी मे !
लडकी:– silent lady. लड़का:– ये क्या होता है?
लड़की:– अब हिंदी मे बताऊं? लड़का :– ठीक है, बताओ।
लड़की:- शर्माते हुवे ….. शाँती बाई