‘शक्तिमान’ की गीता विश्वास उर्फ़ वैष्णवी महंत का अवार्ड शो के दौरान फूटा गुस्सा, बोली- ‘आज के बाद नहीं आउंगी कोई अवार्ड लेने…’

90 के दशक में टीवी चैनल डीडी नेशनल पर एक शो प्रसारित होता था जिसको घर घर में बच्चे बड़े ही चाव से देखते थे. इस सीरियल का नाम ‘शक्तिमान था’. बचपन में आप सभी ने भी यह सो बड़े ही इंटरेस्ट के साथ देखा होगा. इस शो में अभिनय कर हर कलाकार ने अपने दमदार अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी थी. आज भी दर्शक इन कलाकारों को इनके नाम से नहीं बल्कि शो में बुलाए जाने वाले नामों से जानते हैं. यह सीरियल इतना पॉपुलर था कि बच्चे इसको देखने के लिए एक घंटा पहले ही टीवी के आगे बैठ जाया करते थे. उस समय सीरियल को देखने के बाद हर बच्चा शक्तिमान बनने का अभिनय भी किया करता था. या सीरियल दर्शकों को काफी ज्यादा प्रिय था और नब्बे के दशक में हर घर पर देखे जाने वाला मोस्ट पॉपुलर सी लिए सीरियल था. बता दे इसी सीरियल में अभिनेत्री वैष्णवी ने गीता विश्वास का दमदार अभिनय निभाया था. बता दे इस अभिनेत्री ने इसके अलावा भी कई सीरियल और मूवीज में काम किया है. वैष्णवी का अभिनय दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आता है.

बता दे शक्तिमान की फेमस एक्टर गीता विश्वास अब इसलिए सुर्खियों में बनी हुई है क्योंकि उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें यह अभिनेत्री काफी ज्यादा गुस्से में दिखाई दे रही है. यहां तक कि वह गुस्से में इतना भी कहती हुई नजर आ रही है कि वह आज के बाद किसी भी अवॉर्ड शो में नहीं जाएंगी अगर किसी की इज्जत नहीं कर सकते तो उसको बुलाते क्यों हो.

आगे वीडियो में वैष्णवी कहते हुए नजर आ रही है कि, ‘पहले तो इतनी जल्दी बुलाकर बिठा लिया. सबको उनका अवार्ड दे दिया. लेकिन जब मेरा नाम अनाउंस करने की बारी आई तो वंदना कह कर पुकार रहे हैं. कौन है वंदना ऐसा एक बार नहीं इन लोगों ने तीन चार बार किया है. इस बारे में ऑर्गेनाइजर भी कुछ नहीं कर रहे हैं. आगे अभिनेत्री ऑर्गेनाइजर पर काफी ज्यादा गुस्सा करती हुई नजर आई. वैष्णवी ने कहा की ऑर्गेनाइजर को नहीं पता कि उन्होंने किसे बुलाया है. मैं भी इस बारे में कुछ नहीं कर रहे हैं. अगर आप किसी की इज्जत नहीं कर सकते. तो उनको ऐसे अवॉर्ड शो में बुलाया ही मत करो.’

जानकारी के लिए बता दें कॉमेडियन सुनील पाल भी अभिनेत्री वैष्णवी को सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए हैं. कॉमेडियन ने कहा कि अभिनेत्री के साथ ऐसा करना अच्छी बात नहीं है. वैष्णवी मैम काफी ज्यादा स्पोर्टिव है वह कब से इंतजार कर रही थी उनके साथ ऐसा होना अच्छा नहीं है. जब सुनील पाल से पूछा गया कि आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है. तो इस बात का जवाब देते हुए सुनील पाल ने कहा कि, ‘हां कई बार ऐसा हुआ है. जब एंकर ने मेरा नाम गलत पुकारा है. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी गलती को सुधार कर मेरा नाम सही कर दिया. लेकिन मैं इन सब बातों को कॉमेडी में लेकर चलता हूं.’ आगे कॉमेडियन का कहना है कि इस मामले में ऑर्गेनाइजर की ही नहीं बल्कि एंकर की भी गलती है. अगर आप किसी का नाम पुकार रहे हो तो उसके बारे में जानकारी रखनी अनिवार्य है.