सावन के महीने में करे वास्तु के 3 उपाय, होगा ऐसा फायदा कि आप भी रह जाओगे हैरान
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं भारत में वास्तु शास्त्र को काफी महत्त्व दिया जाता हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि जिस घर का वास्तु सही होता हैं वहां दुःख और मुसीबतें कम आती हैं जबकि जिस घर में वास्तु के नियमों का पालन नहीं होता हैं वहां मुसीबतें थमने का नाम ही नहीं लेती हैं. सही वास्तु घर में पॉजिटिव एनर्जी लाता हैं. जबकि खराब वास्तु घर में नेगेटिव एनर्जी लाता हैं. यही वजह हैं कि हर कोई वास्तु पर जोर देता हैं. वैसे तो आप ने आज तक वास्तु से सम्बंधित कई सारी टिप्स पढ़ी होगी लेकिन आज हम जो टिप्स आपको बताने जा रहे हैं वो सावन के महीने में सबसे अधिक फायदा देती हैं.
गौरतलब हैं कि देशभर में सावन का महिना शुरू हो चूका हैं. इन दिनों हर कोई शिव भक्ति में लीन दिखाई देता हैं. ऐसे में यदि आप घर के अन्दर कुछ ख़ास वास्तु के नियमो का पालन कर लेते हैं तो वो सावन के महीने में सोने पर सुहागा होता हैं. इन वास्तु के नियमो को आजमाने से आपको सावन के महीने में कई विशेष लाभ मिलते हैं. तो चलिए जानते हैं कि वे कौन से वास्तु उपाय हैं जिन्हें आपको सावन के महीने में अवश्य ट्रॉय करना चाहिए.
सावन के महीने में जरूर करे वास्तु के ये 3 उपाय
1. चुकी सावन का महिना पूरी तरह से शिवजी को समर्पित होता हैं इसलिए हमारा पहला उपाय भी उन्ही से सम्बंधित हैं. सावन के महीने में घर में शिवजी की एक फोटो अवश्य लगाना चाहिए. इस फोटो को आप कुछ इस तरह लगाए कि शिवजी का मुख हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में ही रहे. ऐसा करने से शिवजी की कृपा दृष्टि आपके घर पर बनी रहती हैं. घर में एक सकारात्मक माहोल रहता हैं और परिवार के सदस्यों का भाग्य भी प्रबल होता हैं. कुल मिलकर इस उपाय से आपके घर परिवार से मुसीबतें कोसो दूर रहती हैं.
2. सावन के महीने में घर की तिजोरी या अलमारी में धातु का बना छोटा सा त्रिशूल रखना लाभकारी होता हैं. आपको ये छोटा सा त्रिशूल किसी दूकान पर मिल जाएगा या आप इसे बनवा भी सकते हैं. इस त्रिशूल को तिजोरी में रखने से पहले आप इसे शिवजी के पास रख उसकी पूजा पाठ जरूर कर ले. इसके बाद इसे उस जगह रखे जहाँ आप अपने पैसे या जेवर रखते हैं. इस छोटे से त्रिशूल को धन के पास रखने से उसमे वृद्धि होती हैं. साथ ही इसमें कभी कोई कमी नहीं आती हैं.
3. सावन के महीने में हर कोई शिवजी की आरती अवश्य करता हैं. ऐसे में जब आप उनकी आरती करे और उनके सामने दीपक लगाए तो एक की बजाए दो दीपक लगाए. ये दीपक शुद्ध घी के होना चाहिए. आरती समाप्त हो जाने के बाद एक दीपक तो शिवजी के सामने ही रहने दे लेकिन दुसरे दीपक को घर के आँगन में पश्चिम या दक्षिण दिशा में रख दे. ऐसा करने से बुरी शक्तियां और नकारात्मक उर्जा आपके घर से दूर रहती हैं. ये उपाय आप सावन के महीने में रोजाना सुबह और शाम कर सकते हैं.