मां तो आखिर मां होती है, पीठ पर बच्चे को बांधकर बारात में लाइट पकड़े मां का Video वायरल, महिला की बेबसी देख लोग हुए भावुक

ऐसा कहा जाता है कि मां तो आखिर मां होती है। मां की ममता को समझना नामुमकिन होता है। मां वह होती है, जो हमें जन्म देती है। हमारे जीवन के शुरुआती समय में कोई हमारे सुख दुख में हमारा साथी होता है तो वह हमारी मां ही होती है। जब भी हमारे ऊपर कोई मुसीबत आती है, तो उस दौरान मां हमें इस बात का एहसास नहीं होने देती कि संकट की घड़ी में हम अकेले हैं। इस दुनिया में मां से बढ़कर कोई नहीं है। कहते हैं कि एक मां अपनी संतान के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। अपने बच्चों को कभी भी मां परेशानी में नहीं देख सकती है। मां वो होती है जो अपने बच्चों की खुशियों के लिए अपनी खुशियों का भी त्याग कर देती है।

फिल्म KGF का भी डायलॉग है “इस दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है।” मां की इच्छाशक्ति के आगे कोई नहीं टिक सकता और वह अकेले ही अपने बच्चों के लिए असंभव को भी संभव कर दिखाती है। मां को चाहे अपने जीवन में कितनी भी कठिनाइयों का सामना करना पड़े, वह अपने बच्चे पर आंच तक नहीं आने देती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। इस वीडियो में एक महिला अपने बच्चे को पीठ पर बांधकर बारात में लाइट पकड़े हुए नजर आ रही है।

मां की जगह कोई नहीं ले सकता

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मां का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी दुखदाई होने के साथ साथ दिल को छू लेने वाला है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मां अपने बच्चे को पीठ में बांधकर बरात में लाइट पकड़े हुए है। मां यह काम इसलिए कर रही है ताकि उसका बच्चा खाली पेट ना रहे और इस काम से मिले पैसे से वह अपने बच्चे का पेट भर सके। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी की बारात जा रही है।

वीडियो में लोग नाच रहे होते हैं। सभी खुशियां मना रहे हैं। उन्हीं के बीच एक महिला अपने बच्चे को पीठ पर बांधे बारात में लाइट पकड़े चल रही है। इस वीडियो को देखकर यह साबित हो जाता है कि इंसान अपना पेट भरने के लिए क्या कुछ नहीं करता, फिर मां तो आखिर मां होती है। वह अपने बच्चे की परवरिश करने के लिए तमाम कोशिशें करती है। इस वीडियो में महिला की बेबसी देखकर लोग बहुत भावुक हो गए हैं।

मां के लिए नो वर्ड्स

— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) December 14, 2022

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सदफ अफरीन नाम के अकाउंट द्वारा साझा किया गया है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही के कैप्शन में यह लिखा गया है कि “मजबूरी का नाम ज़िन्दगी है! no words! आज जब सामने से बारात गुज़री तो यह नज़ारा देख कर दिल बैठ आया। माँ की जगह कोई नही ले सकता।” इस वीडियो को यह खबर लिखे जाने तक 90 हजार से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं 6500 से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए यह लिखा है कि “मजबूरी के मौसम में भी जीना पड़ता है, कभी-कभी कुछ इस हद तक बढ़ जाती है लाचारी लगता है ये जीवन जैसे बोझ हो कोई भारी, दिल कहता है रोएँ लेकिन हँसना पड़ता है।” वहीं एक अन्य यूजर ने यह लिखा “अल्लाह की कारीगरी भी अजीब है। कुछ मांए बच्चे की खुशी में नाच रही है। कुछ माएँ बच्चे के पेट की खतिर किस्मत के हाथों नाच रही हैं।”