यूपी में आंधी तूफान का जानलेवा हमला , इस शहर में ताश के पत्तों की तरह उड़ने लड़ी सड़क पर दौड़ रही गाड़ियां, 45 की मौत

जिस तरह से आंधी तूफान का कहर पिछले 10 दिनों से देखने को मिल रहा है वो अब तक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है |पिछले दिनों इस आंधी तूफान ने  देश के कई हिस्सों में 134 जानें ले चुकी  और एक बार फिर से धूल भरी तेज आंधी का कहर रविवार शाम फिर बरपा। उत्तर से दक्षिण तक आई तेज आंधी और बारिश से 45 लोगों की मौत हो गई।सिर्फ दिल्ली में तेज हवा की चपेट में आकर 190 पेड़, 40 जगहों पर खंभे और 31 जगहों पर दीवारें गिर गईं हैं। मौसम विभाग ने फिलहाल जानकारी दी है कि देश के कई राज्यों को अगले दो दिन तक इसी तरह के तूफान का सामना करना पड़ सकता है।

रविवार के दिन आई इस तेज आंधी की वजह से उत्तर प्रदेश में 18, पश्चिम बंगाल में चार बच्चों समेत 12, आंध्र प्रदेश में नौ और हरियाणा में दो लोगों की जान चली गई।इसके  अलावा दिल्ली एनसीआर  में एक महिला समेत दो की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हुए हैं।मिली जानकारी के मुताबिक थाना मण्डावर थाना क्षेत्र के विकास खंड़ की ग्राम पंचायत इच्छावाला जो कि गंगा नदी के टापू पर बसा हैं।इसके अलावा मेरठ में भी तेज तूफान ऐने की वजह से बिजली चली गई। इसके बाद चारों तरफ धूल का गुबार छा गया।

मौसम विभाग के द्वारा ये बता गया है की रविवार की शाम दिल्ली में 109 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चली धूल भरी आंधी के कारण दिन में ही अंधेरा हो गया। इससे आइजीआइ एयरपोर्ट पर विमान सेवा लगभग आधे घंटे ठप पड़ गई। लगभग 70 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा।दर्जनभर उड़ानों में देरी हुई। यही नहीं, मेट्रो लाइन पर पेड़ गिरने और सिग्नल प्रणाली में खामी आने से मेट्रो का परिचालन भी बंद करना पड़ा।इसके अलावा राजधानी लखनऊ में भी आंधी और बारिश के साथ ओले पड़े। उधर, मौसम विभाग  ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है|

नोएडा सेक्टर 16 से नोएडा सिटी सेंटर तक डेढ़ घंटे तक मेट्रो परिचालन बंद रहा। जबकि कई अन्य लाइनों पर 40 मिनट तक मेट्रो के पहिए थमे रहे।उप्र के संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के चाऊपुर में आंधी के दौरान अचानक आग लग गई। तेज हवा के चलते कुछ ही देर में आग ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पूरा गांव जलने लगा।

इसके अलावा बुलंदशहर में तेज तूफान की वजह से 3 कैंटरों के साथ सड़क पर खड़े कई वाहन पलट गए। इस दौरान कैंटरों के नीचे कई कार और एक मोटर साइकिल दब गई। इस हादसे से एनएच-91 पर अफरा तफरी मची गई। इस दौरान बुलन्दशहर में आकाशीय बिजली गिरने से कई अलग-अलग जगह लग गई। इस वजह से देहात कोतवाली के सुतारी गाँव में कई घर जलकर खाक हो गए।ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए घर से भाग निकले। आग से ट्रैक्टर ट्राली, अनाज, कपड़े, बर्तन समेत कई लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। एक दर्जन से अधिक पशु भी जल गए।

आग बुझाने व घर से निकलने के दौरान कई लोगों के झुलसने की भी सूचना है। गांव के कुछ बच्चे भी गायब हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।इसके अतिरिक्त बुंदेलखंड समेत मध्य उप्र के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और ओले पड़े। सूबे में कुल 14 लोगों की मौत हो गई।हरियाणा के कैथल, नूंह, रोहतक सहित कई जिलों में रविवार को तेज आंधी के साथ बारिश हुई। रोहतक और कैथल में ओले भी गिरे। हालांकि, इससे गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन जनजीवन प्रभावित हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के संभल में ट्रैक्टर पर पेड़ गिर जाने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई है। गाजियाबाद के लाल कुआं के पास भी एक कार पर एक पेड़ गिर जाने से एक शख्स की मौत हो गई। इस दुर्घटना में चार से पांच लोग घायल भी हुए हैं।

मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का सितम जारी है।  रीवा, सतना, उमरिया, सीधी आदि जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बौछारें भी पड़ीं। भिंड में करीब आधा घंटा बारिश हुई।मौसम विभाग ने दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, मिजोरम, असम, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में अगले दो-तीन दिनों तक तेज हवाओं और तूफान का अंदेशा जताया है।