जब 50 साल का शख्स पहुंच गया माधुरी दीक्षित के घर, करने लगा गोद लेने की जिद, फिर हुआ था कुछ ऐसा

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ अपनी सुंदरता से भी लोगों के दिलों पर राज किया है। उन्हीं अभिनेत्रियों में से एक नाम माधुरी दीक्षित का है। माधुरी दीक्षित फिल्म जगत की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं। इनकी प्रतिभा से सभी मोहित हैं। माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए और इनके सभी किरदार को दर्शकों ने सराहा और पसंद किया है। माधुरी दीक्षित एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो सुंदरता, नृत्य और अभिनय तीनों में ही महारत हासिल कर चुकी हैं।

90 के दशक की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक माधुरी दीक्षित ने अब तक अपने स्टारडम को कायम रखा है। माधुरी दीक्षित ने हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अभिनेत्री को आज भी दर्शक बड़े पर्दे पर देखने के लिए आतुर है। इन्होंने अपने हिंदी फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं, जिन्हें दर्शक आज भी बड़े चाव से देखते हैं। माधुरी दीक्षित ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म “अबोध” से की थी लेकिन यह फिल्म कुछ खास नहीं चली।

माधुरी दीक्षित को अपने शुरुआती करियर में कई और असफलताओं का मुंह देखना पड़ा था लेकिन उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचान फिल्म “तेजाब” से मिली। इस फिल्म में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार का पहला नामकंन भी मिला था। इस फिल्म के सफल होने के बाद फिर उन्होंने कभी मुड़ कर पीछे नहीं देखा और हिंदी सिनेमा में एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी।

आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित ने हाल ही में अपना डिजिटल डेब्यू किया है। वह नेटफ्लिक्स की सीरीज “द फेम गेम” में फेमस स्टार अनामिका आनंद के रूप में नजर आईं, जो लापता हो जाती हैं। यह सीरीज 25 फरवरी को स्ट्रीम की गई। इस सीरीज को लेकर माधुरी दीक्षित ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अब तक के सबसे मजेदार किस्से को याद किया। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान माधुरी दीक्षित के सबसे अजीब फैंस के बारे में पूछा गया था।

माधुरी दीक्षित ने सुनाया मजेदार किस्सा

जब माधुरी दीक्षित से उनके सबसे अजीब फैंस के बारे में पूछा गया, तो इसका जवाब देते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा था कि एक फैन था, जो उनके घर तक पहुंच गया था। माधुरी दीक्षित ने यह बताया था कि वह अकेला नहीं आया था, वह अपने सभी सामान के साथ मेरे घर पहुंच गया था। माधुरी दीक्षित ने इस किस्से को याद करते हुए आगे यह बताया कि वह करीब 50 साल का रहा होगा और आकर दरवाजे पर खड़ा हो गया था, 90 के दशक की यह बातें हैं। हमने जब दरवाजा खोला, तो उसने यह कहा कि मुझे माधुरी दीक्षित ने बुलाया है।

करने लगा था गोद लेने की ज़िद

माधुरी दीक्षित ने बात आगे बढ़ाते हुए यह कहा कि “जब उनसे पूछा गया कि उन्हें क्यों बुलाया गया है, तो उन्होंने कहा था कि माधुरी जी उन्हें गोद लेना चाहती हैं। यह बात सुन हम सब दंग रह गए थे। जब उनसे यह पूछा गया कि उन्होंने मुझसे कब बात की थी, तो उन्होंने कहा था कि मैं घर पर था। वह टीवी पर थीं। वह मुझसे बात कर रही थीं। मैं उनसे बात कर रहा था। फिर उन्होंने कहा कि आओ। तो मैं यहां आ गया।” माधुरी दीक्षित इस बात को याद कर बहुत हंसने लगती हैं।