IAS अवनीश शरण ने पिता के साथ किचन में बनाया खाना, बाप-बेटे की बॉन्डिंग की हर कोई कर रहा तारीफ

सोशल मीडिया की दुनिया में आईएएस, आईपीएस अधिकारियों के ट्वीट खूब चर्चा में रहते हैं। कभी उनके ट्वीट नौजवानों को प्रेरित करते हैं, तो कभी उन्हें जिंदगी से जुड़ा ज्ञान देते हैं। वहीं 2009 बैच के आईएएस अफसर अवनीश शरण भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आईएएस अधिकारी अवनीश शरण की जनता के बीच लोकप्रियता बहुत अधिक है, जिसकी वजह से उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है।

आईएएस अवनीश शरण अपने ट्विटर अकाउंट पर दुनियाभर की मोटिवेशनल कहानियां शेयर करते रहते हैं। उनकी सभी तस्वीरें और वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने पिता के साथ किचन में काम करते हुए एक तस्वीर को साझा किया था। इस तस्वीर पर उनके फॉलोअर्स के रिएक्शन देखने लायक हैं। सभी को आईएएस अधिकारी का यह अंदाज बहुत पसंद आ रहा है।

आईएएस अवनीश शरण अपने पिता के साथ किचन में बना रहे हैं खाना

आपको बता दें कि आईएएस अवनीश शरण ने कुछ दिनों पहले ही अपने पिता के साथ किचन में काम करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। जैसे ही उन्होंने यह फोटो शेयर की वैसे ही ट्विटर पर छा गई। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं आईएएस अधिकारियों का शेड्यूल काफी बिजी होता है। उनके काम के घंटे या ऑफ तय नहीं होते हैं। यह अपने परिजनों के लिए भी वक्त नहीं निकाल पाते हैं। ऐसे में आईएएस अवनीश शरण की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसमें उन्हें अपने पिता के साथ किचन में देखा जा सकता है।

वायरल तस्वीर और लोगों के कमेंट देखकर ऐसा लग रहा है कि बाप-बेटी की जोड़ी किचन में चिकन पका रही है। इस तस्वीर को देखने के बाद हर कोई बाप-बेटे की बॉन्डिंग की तारीफ कर रहा है। वहीं कई लोगों का मानना है कि पिताजी जरूर बिहार की कोई खास रेसिपी (Chicken Recipe) बना रहे होंगे। आईएएस अवनीश शरण की इस फोटो पर हजारो लाइक आ चुके हैं।

5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

आईएएस अवनीश शरण को 5 लाख 46 हजार से भी ज्यादा लोग ट्विटर पर फॉलो करते हैं। यह लोग आईएएस अधिकारी अवनीश शरण की तस्वीरें और वीडियो पर रिएक्ट भी करते हैं। आपको बता दें कि अवनीश शरण छत्तीसगढ़ कैडर में तैनात 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। कई सरकारी नौकरी की कई प्रतियोगी परीक्षाओं में फेल हो गए थे। उन्होंने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी दसवीं से लेकर ग्रेजुएशन तक का नंबर शेयर करके निराश होने वाले बच्चों को मोटिवेट करने का प्रयास किया था।

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने बच्चों को बताया था कि वह दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में थर्ड डिवीजन यानी तृतीय श्रेणी से पास हुए थे। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया था कि वह CDS और CPF में फेल हो चुके हैं परंतु इसके बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार मेहनत करते रहे। आखिरकार उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से आईएएस बनने के सपने को पूरा कर लिया। बता दें आईएएस अधिकारी अवनीश शरण अपने ट्विटर अकाउंट पर कोई ना कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं, जो लोगों के लिए प्रेरणादायक होती है।