कोरोना ने छीन लिया एक और स्टार ,बॉलीवुड जगत के दिग्गज अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल कह गये दुनिया को अलविदा

कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से पूरे देश में इन दिनों मातम का माहौल बना हुआ है और हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है और ऐसे में हर दिन कोरोना की वजह से बहुत से मरीजों की जान जा रही है और वही आम लोगो के साथ देश के कई जाने माने सेलेब्स भी इस महामारी के चपेट में आ रहे है और अब बॉलीवुड से एक बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है दरअसल हमारे बॉलीवुड और टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल 52 साल की उम्र में आज  सुबह मुम्बई के सेवन हिल्स अस्पताल में अपनी अंतिम सांस लिए है और अब वो हमारे बीच नहीं रहे |

बता दे दिवंगत अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल कोरोना से संक्रमित थे और उनकी तबियत बिगड़ने की वजह से पिछले हफ्ते ही उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था और अब अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल हमारे बीच नहीं रहे और उनके यूँ दुनिया को अलविदा कह जाने के बाद इस समय फिल्म और टीवी जगत में मातम का माहौल बना हुआ है |

अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल भारतीय सेना में मेजर रह चुके है और वही रिटायरमेंट के बाद बिक्रमजीत कंवरपाल साल 2003 में एक्टिंग जगत में कदम रखा था और एक्टिंग जगत में बिक्रमजीत कंवरपाल ने काफी ज्यादा नाम और शोहरत कमाई है और वही इन्होने हिंदी फिल्मो के अलावा छोटे पर्दे पर भी कई सुपरहिट शोज में काम किया था और काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हांसिल किये थे |बता दे बिक्रमजीत कंवरपाल बॉलीवुड फिल्मो में बतौर सपोर्टिंग एक्टर इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाये थे |

बता दे दिवंगत अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का एक्टिंग करियर बेहद ही शानदार रहा है और इन्होने अपने फ़िल्मी करियर में पेज 3, पाप, रॉकेट सिंह सेल्समैन ऑफ द ईयर, आरक्षण, मर्डर‌ 2, द गाजी अटैक, 2 स्टेट्स, जोकर, हीरोइन, क्या कूल हैं हम, कॉर्पोरेट, करम, हे बेबी जैसी कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया था और अपने दमदार अभिनय से इंडस्ट्री में अपनी एक लग पहचान बनाये थे |

बता दे फिल्मो के अलावा बिक्रमजीत कंवरपाल के कुछ वेब सीरीज में भी काम किया था और अभी कुछ समय पहले ही बिक्रमजीत कंवरपाल हॉटस्टार के वेब शो में एक रॉ अफसर के किरदार में नजर आये थे और फैन्स उनके इस किरदार को बेहद पसंद भी किये थे |वही बॉलीवुड के अलावा अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल ने छोटे पर्दे पर दीया और बाती हम, ये हैं चाहतें, दिल ही तो है, 24, तेनाली रामा, क्राइम पेट्रोल दस्तक, सियासत और  कसम तेरे प्यार की जैसे कई सुपरहिट शोज में भी काम कर चुके है |

एक मैजर के तौर पर हुए थे रिटायर

बता दे बिक्रमजीत कंवरपाल का जन्म साल 1968 में हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में हुए था और इनके पिता का नाम द्वारकानाथ कंवरपाल था जो की भारतीय सेना में अधिकारी थे और इन्हें साल 1963 में कीर्ति चक्र से सम्मानित भी किया जा चूका था |वही बिक्रमजीत कंवरपाल साल 1989 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और ये एक मेजर के पद पर कार्यरत थे वौर साल 2002 में बिक्रमजीत कंवरपाल रिटायर हुए और तब इन्होने एक्टिंग जगत मे अपना हाँथ अजमाया और इन्हें काफी ज्यादा सफलता हांसिल हुई थी |वही बिक्रमजीत कंवरपाल के गुजर जाने के बाद बॉलीवुड और टीवी जगत के तमाम सितारे उनके परिवार वालों को सांत्वना दे रहे है और श्रद्धांजलि देते हुए  शोक जता रहे है |