कभी धर्मेंद्र की तस्वीर साथ लेकर सोती थी जया बच्चन, खुद बताया था अमिताभ और हेमा को ये सच

हिन्दी सिनेमा जगत की सुपर हिट फिल्म रही शोले हर किसी को याद है. इस फिल्म की कहानी भी बच्चे बच्चे को मुंह जुबानी याद रहती है. इस फिल्म के डाॅयलाॅग आज भी लोगों को खूब भाते है. दरअसल शोले फिल्म में साथ काम करने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र, ये चारों ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे रहे हैं. आपको बता दें कि इन सबने अपने करियर में एक से बढ़ कर एक कमाल की फिल्में की हुई है. दरअसल अभिनेता अमिताभ ने जहां जया बच्चन से शादी रचाई है तो वहीं धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी रचा ली थी. पर्सनल जीवन में इन चारों के बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिलती है. इनकी दोस्ती जैसे फिल्म शोले में थी वैसे ही रियल लाइफ में भी है.

दरअसल सुपर हिट शोले फिल्म के सालों बाद 2016 में ये चारों एक स्टेज पर साथ में नजर आए थे. इस ईवेंट में सबने एक दूसरे के लिए अपने प्यार को दिखाया था और ऐसी कई बातों पर चर्चा की थी जिसके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है.

आपको बता दें कि जया बच्चन ने कहा था कि धर्मेंद्र इकलौते ऐसे अभिनेता रहे हैं जिनकी फोटो वह बचपन में अपने पास रखा करती थी. इससे साफ पता चलता है कि एक्ट्रेस जया बच्चन बचपन से ही धर्मेन्द्र की फैन रही है.

हालाँकि अभिनेता धर्मेंद्र की तारीफ में जया बच्चन ने आगे बताया था कि ये एक कमाल के को-एक्टर तो हैं ही साथ में बेहद अच्छे इंसान भी हैं. इनकी एक्टिंग और पर्सनलिटी दोनों ही कमाल की है. दरअसल जया ने ये भी कह दिया था कि हेमा मालिनी के लिए ये एक बेहद प्यारे पति भी हैं. जो एक दूसरे से बेहद प्यार भी करते हैं.

वहीं अभिनेता धर्मेंद्र ने भी जया बच्चन को अपनी छोटी बहन और बच्ची बताया था. धर्मेंद्र ने एक किस्सा भी सुनाया जब फिल्म गुड्डी के सेट पर जया उनसे पहली बार मिल रही थी और बताया कि वह उनकी बड़ी फैन रही हैं. इसीलिए बचपन में जया बच्चन उनकी तस्वीर भी अपने पास रखा करती थी.

गौरतलब है कि अभिनेता धर्मेंद्र ने अमिताभ बच्चन को अपना छोटा भाई कहते हुए कहा था कि ये इतना कुछ करते रहते हैं कि हम सबके लिए मिसाल बनती जा रही है. इससे बाकी लोगों को भी प्रेरणा मिलती है. वहीं आपको बता दें कि धर्मेंद्र और जया बच्चन ने सबसे पहले गुड्डी फिल्म में एक साथ काम किया था. इसके बाद इन्होंने कई फिल्मों में काम किया.