जानिए कौन हैं दीप सिद्धू की गर्लफ्रेंड रीना राय, देखिए हादसे के बाद की उनकी तस्वीर

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में जान चली गई, जिसने सबको एक बड़ा झटका दिया है। दीप सिद्धू के निधन से उनके करीबी मित्र और परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। हादसे के समय उनके साथ कार में उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय भी मौजूद थीं। ऐसा बताया जा रहा है कि दीप सिद्धू कार में सवार होकर अपनी गर्लफ्रेंड रीना राय के साथ दिल्ली से पंजाब वापस आ रहे थे।

खबरों के अनुसार, दीप सिद्धू खुद स्कॉर्पियो ड्राइव कर रहे थे, तभी अचानक केएमपी पर पिपली टोल प्लाजा के पास उनकी स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई और यह बड़ा हादसा हो गया जिसके बाद अभिनेता की मृत्यु हो गई और गर्लफ्रेंड गंभीर रूप से घायल हो गई।

आपको बता दें कि इस हादसे से कुछ समय पहले ही दीप सिद्धू और रीना राय ने वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया था। इसके बाद वह दिल्ली से वापस पंजाब की ओर जा रहे थे। हादसे के दौरान उनकी प्रेमिका रीना रॉय भी उनके साथ थीं। फिलहाल में रीना राय अस्पताल में हैं और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

रीना राय भी दीप सिद्धू की तरह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। रीना राय पंजाबी अभिनेत्री हैं। ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी रीना ने कई ब्यूटी पेजेंट्स में हिस्सा लिया है। साल 2014 में रीना राय ने मिस साउथ एशिया का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने दीप सिद्धू के साथ साल 2018 में रिलीज पंजाबी फिल्म “रंग पंजाब” में काम किया था। इसी फिल्म से रीना को असली पहचान हासिल हुई थी और उनके अभिनय को लोगों द्वारा काफी सराहा गया था।

दीप सिद्धू और रीना राय की जोड़ी पंजाब की हिट जोड़ी मानी जाती थी। दोनों की एक और फिल्म अभी आने वाली है इस फिल्म का नाम “देसी” है। लेकिन बदकिस्मती यह है कि इस फिल्म को देखने के लिए अब दीप सिद्धू इस दुनिया में नहीं रहे हैं। आपको बता दें कि रीना और दीप काफी समय से एक दूसरे के साथ हैं। 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद वह दीप के पक्ष में सामने आई थीं।

दीप सिद्दू और रीना एक ही इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे इसी वजह से दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए थे। दोनों ने कभी भी अपना रिश्ता ऑफिशियल नहीं किया परंतु उनके करीबियों का ऐसा बताना है कि दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करते थे और विवाह के बंधन में बंधना चाहते थे। ऐसा बताया जा रहा है कि दीप सिद्धू की मृत्यु की खबर के बाद रीना को गहरा सदमा लगा है।

अगर हम दीप सिद्दू की बात करें तो उनका जन्म 2 अप्रैल 1984 को हुआ था। दीप सिद्दू पेशे से एक्टर और मॉडल थे। उन्होंने लॉ की पढ़ाई की है। उन्होंने सबसे पहले एक्टर धर्मेंन्द्र द्वारा प्रड्यूस “रमता जोगी” फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान सिद्धू का नाम काफी मशहूर हुआ था।

दिल्ली के लाल किले में हुए हिंसा के मामले में सिद्धू आरोपी थे। इसके बाद अभिनेता को जमानत मिली लेकिन अचानक ही यह घटना की खबर सामने आई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने दीप सिद्धू के निधन पर दुख व्यक्त किया है। चरणजीत चन्नी ने ट्वीट कर यह लिखा है कि “जाने-माने एक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू का निधन काफी दुखद है। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।”