सात जन्मों का साथ छोड़ पत्नी को हमेशा के लिए अकेला छोड़ गए केके, जानिए कौन हैं सिंगर की पत्नी ज्योति?

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला के निधन से जहां फैंस उबरे भी नहीं थे कि अब एक और दिग्गज सितारे को म्यूजिक इंडस्ट्री ने हमेशा के लिए खो दिया है। कई सुपरहिट गानों में अपनी मधुर आवाज के जरिए जान डालने वाले जाने-माने सिंगर कृष्णकुमार कुनाथ (Krishnakumar Kunnath) उर्फ केके अब इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह कर जा चुके हैं। सिंगर ने अपनी मेहनत के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी और उनके चाहने वालों की संख्या लाखों-करोड़ों में थी।

केके ने अपनी मधुर आवाज के दम पर लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया था लेकिन अब 53 की उम्र में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का निधन हो गया। 31 मई को सिंगर ने अंतिम सांस ली। केके के निधन से म्यूजिक वर्ल्ड और फिल्मी गलियारों में मातम पसरा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कृष्णकुमार कुनाथ पश्चिम बंगाल में अपने लाइव शो पर गए थे। सिंगर को शो के बाद दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाते हुए उनकी मौत हो गई।

केके अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को हमेशा के लिए उदास छोड़ गए हैं। केके की पत्नी उनकी मृत्यु का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं। केके को फैमिली मैन कहा जाता था। सिंगर ने कभी भी अपनी निजी जिंदगी को मीडिया के सामने जाहिर नहीं किया। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि केके को बचपन में जिस लड़की से प्यार हुआ उसे का हाथ थामा और शादी की। आज हम आपको यह बताएंगे कि केके की पत्नी कौन हैं।

अब भले ही केके इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वह अपने गानों से लोगों के दिलों में हमेशा के लिए जिंदा रहेंगे। केके ने हिंदी से लेकर तमिल, तेलुगू तक विभिन्न भाषाओं में एक के बाद एक हिट गाने गाए हैं। केके सिर्फ अपने करियर में सक्सेसफुल नहीं थे बल्कि वह अपनी निजी जिंदगी में भी एक महान शख्सियत थे। वैसे तो कृष्ण कुमार कुन्नथ यानी केके अपने परिवार के बारे में बात करते हुए बहुत कम नजर आते थे। भले ही केके हमेशा लाइमलाइट में रहते थे परंतु वह अपनी फैमिली को मीडिया से दूर रखते थे।

केके की प्रेम कहानी छठी क्लास में ही शुरू हो गई थी, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। केके को अपने प्यार को पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि ज्योति से शादी करने के लिए उन्होंने सेल्स की जॉब की थी क्योंकि उन्हें ससुराल वाले किसी बेरोजगार लड़के के साथ अपनी लड़की की शादी नहीं करना चाहते थे। साल 1991 में केके ने अपनी लेडी लव ज्योति कृष्णा से शादी रचाई। शादी के बाद दोनों दो बच्चों के माता-पिता बने। बेटे का नाम नकुल कृष्ण कुन्नथ और बेटी कान तमारा कुन्नथ है।

इंटरव्यू में केके ने यह बताया था कि शादी के लिए जो उन्होंने सेल्स की जॉब की थी उसे उन्होंने 3 महीने की और उसके बाद नौकरी छोड़ दी। पत्नी और पिता के सपोर्ट के चलते उन्होंने म्यूजिक की राह चुनी। इसके बाद केके ने अपने लिए एक कीबोर्ड खरीदा और अपने दोस्तों शिबानी कश्यप और सैबल बसु के साथ मिलकर जिंगल्स बनाने लगे। बता दें केके और उनकी पत्नी ज्योति के बीच अटूट प्यार था।

आपको बता दें कि केके की पत्नी ज्योति कृष्णा पेशे से एक आर्टिस्ट हैं। उनकी एक वेबसाइट है, जिसमें उनकी अद्भुत क्रिएशन को आप देख सकते हैं। ज्योति पेंटिंग बनाने का भी काफी शौक रखती हैं और आर्ट के शौकीनों के लिए ज्योति की पेंटिंग किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होती। अपनी सोच को कलरफुल रंगों में से केनवस पर पेंट कर बताने में वह माहिर हैं। सबसे खास बात यह है कि ज्योति ने पेंटिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है।