एसएस राजामौली की फिल्मों में काम करने के बाद आखिर क्यों फ्लॉप हो जाते हैं दिग्गज सितारे? प्रभास और रामचरण है उदाहरण

एसएस राजामौली के सबसे बड़े और बेहतरीन फिल्म निर्देशक है. यह निदेशक आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है और इनके द्वारा निर्देश की गई फिल्मी सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर साबित होती है. हाल ही में रिलीज हुई ‘आरआरआर’ मूवी और ब्लॉकबस्टर मूवी ‘बाहुबली’ के पीछे किस्मत नहीं बल्कि एसएस राजामौली की कड़ी मेहनत है. RRR एस एस राजामौली की दूसरी ऐसी मूवी है जो 1000 करोड़ के कलेक्शन में शामिल हुई है. मूवी से पहले निर्देशक की मूवी ‘बाहुबली 2’ ने 1700 करोड रुपए का कलेक्शन किया था. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि एसएस राजामौली की समस्त सकारात्मक उपलब्धियों के साथ एक नकारात्मक मिथ्य भी जुड़ा हुआ है एस एस राजामौली की मूवीस में दिखाई देने वाले कलाकार रातों-रात सुपरस्टार हो जाते हैं लेकिन इसके बाद रिलीज होने वाली इन की मूवी दर्शकों को निराश कर देती है.

राजामौली के साथ जुड़े इस अफवाह का सबसे बड़ा उदाहरण तो खुद अभिनेता प्रभास और रामचरण है. बाहुबली मूवी रिलीज होने के बाद प्रभास पूरे देश में रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे इसी के साथ जब बाहुबली 2 मूवी रिलीज हुई तो प्रभास का स्टारडम उठकर और उच्चा हो गया था. लेकिन बाहुबली मूवी के बाद रिलीज होने वाली इन की मूवी ‘साहू’ ने सिनेमाघरों में ही दम तोड़ दिया और यह मूवी दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई इतना ही नहीं मूवी बड़ी ही मुश्किल से अपना बजट निकाल पाने में सक्षम हुई. 350 करोड रुपए के बजट में बनी यह मूवी 450 करोड रुपए का ही कलेक्शन कर पाई थी. इतना ही नहीं प्रभास की दूसरी मूवी राधेश्याम ने रिलीज हुई तो दर्शकों को इस मूवी से काफी ज्यादा उम्मीदें थी जब मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ तो दर्शको को लगा कि यह मूवी बाहुबली की तरह ही शानदार होगी. लेकिन इस मूवी ने दर्शकों को निराश किया और फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकल पाई फिल्म 350 करोड रुपए के बजट में बनी थी जबकि इस मूवी ने इसका आधा यानि डेढ़ सौ करोड रुपए का कलेक्शन किया था. देखा जाए तो प्रभास एसएस राजामौली की फिल्म में नजर आने के बाद पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए.

इसी तरह साउथ के जाने-माने अभिनेता राम चरण तेजा का भी हासिल हुआ RRR मूवी में रातों-रात पूरे भारत में सुपरस्टार बनने वाले रामचरण तेजा की जब आचार्य मूवी रिलीज हुई तो यह मूवी अपनी लागत पूरी कर पाने के लिए भी सिनेमाघरों में संघर्ष कर रही है. हालांकि इस मूवी में रामचरण के साथ उनके पिता चिरंजीवी भी मौजूद है लेकिन फिर भी यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई है. 140 करोड रुपए के बजट में बनी यह मूवी अभी तक केवल 100 करोड रुपए का कलेक्शन ही कर पाई है और अभी भी यह मूवी अपने बजट को पूरा करने के लिए सिनेमाघरों में संघर्ष कर रही है.

यहां एक बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिरकार ऐसा क्यों होता है दरअसल इसका जवाब एसएस राजामौली खुद है. हिंदुस्तान को बेहतरीन फिल्में देकर अलग दिशा दिखाने वाले एसएस राजामौली अपनी फिल्मों के लिए काफी ज्यादा मेहनत करते हैं. जब यह निर्देशक बाहुबली 2 का निर्देशन कर रहे थे तो इन्होंने अपनी पूरी टीम को 5 साल के लिए कैद कर लिया था. उन्होंने इस फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए लगभग 380 दिनों तक लगातार शूटिंग की थी. जो कि एक बड़ी हॉलीवुड मूवी बनाने में लगे समय का दुगना समय है. किसी भी मूवी को बनाने के लिए जितनी समर्पण की भावना एसएस राजामौली में देखी जाती है उतनी भारत के किसी और निर्देशक में नहीं देखी जाती. यही कारण है कि निर्देशक की फिल्में एक अलग ही इतिहास रचती है और लोगों को खूब पसंद भी आती.

गौरतलब है कि ऐसे निर्देशकों की मूवी में काम करने के बाद दर्शकों को उन अभिनेताओं से उम्मीदें बढ़ जाती है लेकिन फिर उनको वह भी अभीनेता किसी और अवतार में पसंद नहीं आते हैं. शायद यही वजह है कि ‘बाहुबली’ में तीर कमान चलाने वाले प्रभास जब गोली बंदूक चलाते हैं तो दर्शको को वह उतना पसंद नहीं आते. बता दें कि जल्द ही प्रभास की मूवी ‘आदिपुरुष’ रिलीज होने वाली है जिसमें दर्शकों को उनका  वही पुराने वाला अंदाज़ देखने को मिलने वाला है.