इस लड़की की अलौकिक शक्तियां यमराज को भी देती हैं टक्कर, जानिए क्या हैं इस लड़की की पॉवर

दोस्तों इन्टरनेट पर आए दिन हमे अजीबो गरीब खबरे देखने और सुनने को मिलती हैं. ऐसे में कई बार अजीबो गरीब लोग और उनके किस्से भी सुनने को मिलते हैं. दुनियांभर में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अलग अलग शक्तियां होने का दावा करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलाने जा रहे हैं जो खुद के पास एक ऐसी शक्ति के होने का दावा कर रही हैं जो यमराज से भी एक कदम आगे हैं. इस लड़की का दावा हैं कि वो किसी भी व्यक्ति को देख ये बता सकती हैं कि उसकी मौत कब आने वाली हैं.

वैसे तो मौत का आना तय हैं. लेकिन ये किस समय और किस रूप में आएगी इसकी जानकारी किसी को नहीं होती हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली 24 वर्षीय ‘अरी’ नाम की एक महिला ये दावा करती हैं कि उसके पास ऐसी अलौकिक शक्तियां हैं जिससे वो किसी की भी मौत के आने का समय बता सकती हैं. ‘अरी’ के अनुसार उसके पास ‘सिक्स्थ सेन्स’ की पॉवर हैं. इस पॉवर की सहायता से वो व्यक्ति की आने वाली मौत का पता लगा लेती हैं.

‘अरी’ कहती हैं कि उसे अपनी शक्तियों का अहसास तब हुआ जब वो सिर्फ 12 साल की थी. अरी बताती हैं कि 12 साल की उम्र में वो एक दफा अपने किसी बीमार रिश्तेदार को देखने गई थी. यहाँ उनकी मौत होने से पहले उन्हें किसी अजीब गंध का आभास हुआ. ताज्जुब की बात ये थी कि इस प्रकार की गंध वहां मौजूद किसी अन्य सदस्य को नहीं आई. इसके बाद कुछ और मौको पर अरी को ऐसी ही गंध कुछ लोगो के पास से आई जिनकी कुछ दिनों बाद ही मौत हो गई.

अरी कहती हैं कि अपनी इन शक्तियों के होने के बाद वो किसी व्यक्ति की जान नहीं बचा सकती हैं. उन्हें इस बात का ज्ञान होने पर भी कि कौन मरने वाला हैं वे किसी को इस बारे में नहीं बताती हैं. अरी के अनुसार ऐसा करना सही नहीं हैं. वे ये नहीं जानती कि यदि उन्होंने किसी को मरने के पहले उसकी सुचना दी तो उसका क्या अंजाम होगा या सामने वाला व्यक्ति अपनी मौत की खबर सुन कैसा रियेक्ट करेगा? अरी के अनुसार ऐसा करना प्रकृति के नियमो के विरुद्ध हैं इसलिए वे कभी किसी व्यक्ति को उसकी आने वाली मौत के बारे में नहीं बताती हैं.

अरी ने एक और रोचक बात शेयर की. वे कहती हैं कि हर व्यक्ति में जन्म से कोई ना कोई शक्ति जरूर होती हैं. हालाँकि व्यक्ति जैसे जैसे बड़ा होता जाता हैं वो इन पर ध्यान नहीं देता हैं जिससे उसकी शक्तियां क्षीण होती चली जाती हैं. अरी वर्तमान में बतौर मनोवैज्ञानिक काम करती हैं. इसके पहले वो एक कंपनी में सेक्रेटरी हुआ करती थी. वहां वो अपनी जॉब से तंग आ गई थी इसलिए उन्होंने मनोविज्ञान के क्षेत्र में कॅरियर बनाने का निर्णय लिया. इस क्षेत्र में वे कई महिलाओं को ट्रेनिंग भी देती हैं.

वैसे अरी की इन शक्तियों के बारे में आपकी क्या राय हैं? क्या आपको भी अपने पास कुछ ख़ास तरह की शक्तियां होने का एहसास हुआ हैं?