महिला ने पंखे के जुगाड़ से तैयार कर दी बढ़िया आइसक्रीम, आनंद महिंद्रा भी हो गए फैन, Video शेयर कर की तारीफ

भारत के लोग कितने जुगाड़ हैं। शायद यह बात हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है। हमें अक्सर ही ऐसे कई उदाहरण देखने को मिल जाते हैं, जिसमें लोग तरह-तरह के जुगाड़ लगाकर अपना काम निकाल लेते हैं। हम भारतीय जुगाड़ करने में सबसे आगे ही रहते हैं। चाहे कितना भी बड़ा काम क्यों ना हो, अपना देसी दिमाग भिड़ाकर जुगाड़ू तरकीब लगाकर हम हर काम को बड़े ही आसानी से कर देते हैं।

वही सोशल मीडिया पर भी अक्सर जुगाड़ से जुड़े हुए कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें लोगों को जुगाड़ लगाकर एक से बढ़कर एक आइटम बनाते हुए देखा जाता है। इसी बीच बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा ने भी कुछ ऐसा ही एक महिला का वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में महिला सीलिंग फैन की मदद से आइसक्रीम बनाती हुई नजर आ रही है। जी हां, बिना किसी टेंशन और तामझाम के महिला ने बढ़िया आइसक्रीम तैयार कर दी।

महिला ने पंखे से रस्सी बांधकर बना दी आइसक्रीम

आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह वहां पर लोगों के बीच कोई ना कोई मोटिवेशनल ट्वीट शेयर करते रहते हैं। इसके साथ ही ऐसे वीडियो भी शेयर करते हैं जिसमें किसी ने कोई जुगाड़ लगाया हो। हाल ही में आनंद महिंद्रा ने एक ऐसी जुगाड़ू महिला का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फ्रीज या किसी आइसक्रीम मेकर में नहीं बल्कि सीलिंग फैन की मदद से आइसक्रीम बनाती हुई नजर आ रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने गजब जुगाड़ लगाया है। उसने पहले चूल्हे पर दूध को देर तक गर्म किया जिससे वह गाढ़ा हो जाए। उसके बाद उसने दूध को एक बर्तन में पलट दिया। फिर उसने उस छोटे बर्तन को एक बड़े बर्तन में रख दिया और दोनों के बीच में ढेर सारी बर्फ डाल दी, जिससे दूध वाला बर्तन ठंडा हो जाए। इतना कुछ करने के बाद उसने उसी दूध वाले बर्तन को एक मोटी रस्सी से बांधा जो पहले से एक पंखे से बंधी हुई थी।

बस इसी जुगाड़ की मदद से महिला ने एक मथानी बना ली। पंखा चालू करते ही बर्फ के ऊपर बर्तन फिसलने लगा और गोल-गोल घूमना शुरू हो गया। देर तक बर्तन घूमता रहा और जब उसे खोला गया तो अंदर दूध गाढ़ा हो कर मोटी आइसक्रीम बन गई थी।

यहां देखें वीडियो


आनंद महिंद्रा ने इस महिला के आइसक्रीम बनाने के इस वीडियो को कमाल बताते हुए उसकी तारीफ की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है “जहां चाह है, वहां राह है। होम मेड एंड फैन मेड आइसक्रीम, सिर्फ भारत में।” यह जुगाड़ू वीडियो बहुत ही कम समय में जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया है और इस पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने ऐसे मोटिवेशनल वीडियो ढूंढकर सबके साथ शेयर करने के लिए आनंद महिंद्रा की भी तारीफ की है। वहीं एक यूजर ने महिला की तारीफ करते हुए लिखा “होममेकर महिलाएं ऐसा गजब का काम कर सकती है। दो चार घंटे का समय निकालकर वह देश की GDP में योगदान कर सकती हैं। बस उन्हें प्रोत्साहन की जरूरत है।”