अक्षय कुमार से लेकर आलिया तक, इन सितारों की वैनिटी वैन्स लगी मुंबई पुलिस की सेवा में

पूरे देश में कोरोना वायरस एक बार फिर बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस के मामलों में तेज़ी से बढ़ोत्तरी हो रही है। भारत की बात करें तो महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य है। आए दिन महाराष्ट्र में कोरोना के हजारों मामले सामने आ रहे हैं। स्थिति को काबू में लाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। जिसकी वजह से फिल्मों और सीरीयल्स की शूटिंग एक बार फिर से रूक गई है।

मुंबई पुलिस की सेवा में लगी वैनिटी वैन-

बॉलीवुड में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। हररोज़ किसी न किसी एक्टर एक्ट्रेस के संक्रमित होने की खबरें आती है। वहीं, शूटिंग्स पर ताला लगने की वजह से सिलेब्स की वैनिटी वैन भी पार्किंग्स में खड़ी हो गई हैं। ऐसे में इन वैनिटी वेन्स को मुंबई पुलिस की सेवा में लगा दिया गया है। वैनिटी वैन के मालिक केतन रावल बताते हैं कि उन्होंने वैनिटी वैन्स को मुंबई पुलिस की सेवा में लगा दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी ऐसी भयावह स्थिति में भी लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। पिछले साल भी कितने की पुलिसकर्मियों की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी। इसीलिए हम लोगों ने करीब आधा दर्जन वैन्स को पुलिस की सेवा में लगा दिया है।

अक्षय, आलिया समेत कई सितारों की वैन्स शामिल-

इन वैनिटी वैन्स में कई एक्टर-एक्ट्रैस की वैन्स शामिल हैं। जिन फिल्मों की हाल फिलहाल शूटिंग हो रही थी, उनकी वैन्स को सर्विस में लगा दिया गया है। केतन बताते हैं कि मैंने रोहित शेट्टी की सर्कस, संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी और आनंद एल राय की फिल्म रक्षा बंधन की वैनिटी वैन को मुंबई पुलिस की सेवा में लगा दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास कई वैनिटी वैन्स हैं जिन्हें मैं कोविड की लड़ाई के खिलाफ फ्रंट लाइन वर्कर के रुप में इस्तेमाल कर रहा हूं। इन वैनिटी वैन्स में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट समेत कुछ सितारों की वैन्स सेवा में लगी हुई हैं।

केतन ने ऐसा पहली बार नहीं किया है बल्कि पिछले साल भी महिला अधिकारियों की सेवा में वैनिटी वैन्स को लगा दिया गया था। ऐसी महिलाएं जो महामारी के वक्त फील्ड में खड़ी होकर अपनी ड्यूटी निभा रही थी। वैनिटी वैन्स को उनकी सुविधा के लिए लगाया गया था। ताकि उन्हें वॉशरूम या कपड़े आदि बदलने में किसी समस्या का सामना पड़ें।

बेकाबू हो चुका है कोरोना

वहीं, बॉलीवुड में कोरोना के मामलों की बात करें तो हाल ही में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, अक्षय कुमार, मसीहा बनकर सामने आने वाले सोनू सूद समेत कई सितारे दूसरी लहर में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बता दें कि कोरोना की दूसरे लहर भारत में बेकाबू होती हुई नज़र आ रही है। आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटों में 3 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं।

 

बॉलीवुड और देश-दुनिया से तमाम खबरें जानने के लिए आप नमनभारत के साथ जुड़े रहें। अपने सोशल मीडिया पर आर्टिकल्स को ज़रूर शेयर करें।