महिला ने करोड़ो रुपये देकर के खरीदा था नया बंगला , अन्दर जाने पर उसे जो नजारा दिखा ,उसे देख खो बैठी अपने होश

जैसा की हम सभी जानते है की इस दुनिया रोटी कपड़ा और मकान हर व्यक्ति के जीवन की एक मूलभूत आवश्यकता है जिसे पूरा करने के लिए वो दिन रात मेहनत करता है |इसके साथ ही हर व्यक्ति का एक यह सपना भी होता है की उसका एक खुद का  आशियाना हो जहाँ वो अपने परिवार के साथ  ख़ुशी से रहे |

इस बात में भी कोई शक नहीं है की व्यक्ति एक सुंदर सा घर बनाने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत भी करता है. हालांकि आज हम यहाँ खूबसूरत घर की नहीं बल्कि एक बंगले की बात करने वाले है. जिसे एक महिला द्वारा करीब डेढ़ करोड़ रूपये में खरीदा गया. मगर ये बंगला खरीदने के बाद उसके साथ जो हुआ, उसके बारे में जान कर आप भी हिल जायेंगे. बता दे कि जिस महिला ने ये बंगला खरीदा है उसका नाम हेंज व्हिटली है और वो यूएसए की रहने वाली है.

हुआ यह कि US की रहने वाली महिला हेंज व्हिटली ने बीते अक्टूबर में मिन्सोटा (Minnesota) में किसी से एक बंगला खरीदा था। और ऐसा कहा जाता है कि हेंज व्हिटली ने इस नये बंगले को खरीदने के लिए तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किये, जो बाहर से बिलकुल सपने जैसा घर लग रहा था, उसने घर को अन्दर से बड़े ही अच्छे से देखा चेक किया, आस पास का एरिया भी देखा और जब संतुष्ट हो गयी तो इसके बाद उसने डील फाइनल कर दी।

डील फाइनल होने के बाद हेंज वितली ने घर के मालिक को डेढ़ करोड़ रूपये चुकाए इसके बाद सरकार को इस खरीदी का टैक्स भी दिया जिसके बाद घर उनके नाम हो गया और घर उनके नाम हो जाने के बाद में वो कुछ समय के बाद में घर में पहुची और वहां पर रहने लगी लेकिन जब वो घर के अन्दर रहने लगी तो उसकी हकीकत उनके सामने आयी और उस हकीकत को जानने के बाद तो जैसे हेंज व्हिटली के पैरों तले से जमीन की खिसक गयी |

आपको बता दे कि हेंज व्हिटली  ने जिस बंगले को बड़े ही अरमानो के साथ करोड़ो रुपये खर्च कर खरीदा था और वे जब बंगले के अंदर गई तो अंदर जाने के पैंतालीस मिनट बाद ही बेड के नीचे एक बड़ा सांप निकल आया. इसके बाद धीरे धीरे छह महीने के अंदर उस बंगले में से करीब सौ सांप निकल कर बाहर आये जिसे देखने के बाद हेंज के तो जैसे होश ही उड़ गये क्योंकि उन्हें काफी डर भी लगा रहा था साथ ही उन्हें इस बात का भी दुःख था की उनके साथ धोखेबाजी की गयी है |

ऐसे में जब हेंज व्हिटली को ये पता चला कि इस बंगले में से लगातार सांप निकल रहे है, तो उसने एनिमल कण्ट्रोल एक्सपर्ट को इसकी सूचना दे डाली. उन्होंने बंगले में से करीब सैंकड़ो सांप पकडे. मगर फिर जांच के बाद ये पता चला कि उस बंगले के पास एक दलदल भी है और ये सांप वही से निकलते है.

आपको जान कर ताज्जुब होगा कि हेंज अब तक इन सांपो को निकलवाने के लिए आठ लाख तेंतीस हजार रूपये खर्च कर चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी हेंज  के इस बंगले से साँपों का निकलना बंद नहीं हो रहा है  इस तरह  से हेंज के लिए ये  बंगला खरीदना उसके लिए एकदम घाटे का सौदा साबित हुआ.

उसका कहना है कि बंगले के मालिक ने उससे ये बात छुपाई थी कि इस बंगले से सांप निकलते है और अब वो बंगले के मालिक पर फ्रॉड का केस भी करेगी. वैसे इस घटना से तो यही सबक मिलता है, कि जब भी कोई नया घर या बंगला खरीदे तो केवल अंदरूनी चमक न देखे, बल्कि घर के आस पास भी नजर डाल लेनी चाहिए, ताकि बाद में पछताना न पड़े.