इन 5 बॉलीवुड सितारों ने फिल्मों से ज्यादा बिजनेस में कमाया अपना नाम, आज जीते हैं लग्जरी लाइफ

बॉलीवुड एक मात्रऐसी जगह है जहां लुक्स और स्टाइल के साथ साथ टैलेंट भी चाहिए होता है. अगर ऑडियंस ने आपको पसंद नहीं किया तो फिर चाहे आपका कितना ही बड़ा नाम क्यू ना हो आप सफल नहीं हो सकते. बॉलीवुड में कुछ स्टार्स ऐसे भी है जिनकी बॉलीवुड में किस्मत उतनी अच्छी नहीं रही लेकिन बिजनेस में वे नंबर वन रहे. आज ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे है.

1. अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन फिल्मों कि दुनिया में उतने कामयाब नहीं रहे, 2018 में बनी फिल्म “मनमर्जिया” अभिषेक की आखिरी फिल्म थी. बॉलीवुड में भले ही अभिषेक सफल नहीं रहे हो लेकिन बिजनेस में उन्होंने काफी तरक्की हासिल की है. अभिषेक आज प्रो कब्बड़ी टीम जयपुर पिंक पैंथर और फुटबॉल टीम ‘चेन्नईयिन एफसी’ के सोल ओनर है. हाल ही में अमेज़न प्राइम पर आईं सीरीज ब्रीथ्2 में अभिषेक नजर आए, इस सीरीज को अभिषेक ने प्रोड्यूस भी किया है.

2. मलाइका अरोड़ा

आज के समय में मलाइका अरोड़ा फिल्म में काम नहीं कर रही है लेकिन इसके बावजूद वे सोशल मीडिया पर का काफी छाई हुई हैं. मलाइका को बॉलीवुड में अपनी सफलता नहीं मिली. टीवी पर चलने वाले शो इंडियाज गॉट टैलेंट में मलाइका ने जज बनके काफी पैसे कमाए है, इसके साथ ही मलाइका एक ईकॉमर्स वेबसाइट पर भी काम कर रही है.

3. प्रीति जिंटा

प्रीति ज़िंटा आईपीएल की टीम किंग्स 11 पंजाब की को ओनर है. खबरों के अनुसार प्रीति ज़िंटा ने 2017 में साउथ अफ्रीका की टी 20 लीग की किंग्स फ्रेंचाइजी खरीदी थी. प्रीति ज़िंटा भले ही बॉलीवुड में सफल नहीं रही लेकिन आज वे एक सफल बिजनेस वुमन है.

4. अर्जुन रामपाल

बॉलीवुड के हैंडसम स्टार अर्जुन रामपाल आखिरी बार 2017 में एक फिल्म में नजर आए थे, फिल्म का नाम “डैडी” था और इस फिल्म में अर्जुन ने गैंगस्टर अरुण गवली का किरदार निभाया था. अर्जुन रामपाल अब फिल्मों में नजर नहीं आते लेकिन वे आज एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन है, और दिल्ली में उनका अर्जुन LAP नाम से एक नाईट क्लब है.

5. ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना का कैरियर बॉलीवुड में भले ही ना जमा हो लेकिन बिजनेस में उन्होंने खूब तरक्की हासिल कि है. ट्विंकल खन्ना पेशे से एक राइटर और उनके आर्टिकल्स टाइम्स ऑफ इंडिया में देखने को मिलते है. ट्विंकल खन्ना ने अभी तक तीन किताबें लिखी हैं जिनके नाम है मिसेज फनीबोन्स पजामा और फॉर्गिविंग और द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद. कुछ समय पहले ही ट्विंकल ने “ट्वीक इंडिया” नाम से अपनी एक डिजिटल मीडिया कंपनी भी शुरू करी है. ट्विंकल ने नेशनल अवॉर्ड विजेता बनी फिल्म पड़ मन को प्रोड्यूस किया था. इन सब के साथ ही वे मुंबई में दो इंटीरियर डिजाइन स्टोर की मालकिन भी है.